Team India
Team India

आज से साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और बीता हुआ साल टीम इंडिया (Team India) और उसके समर्थकों के लिए मिला जुला रहा है। साल 2023 में टीम इंडिया ने क्रिकेट के खेल में मिला जुला प्रदर्शन किया है, बीते साल टीम इंडिया ने कुछ महत्वपूर्ण मैच और शृंखला अपने नाम किए हैं तो वहीं टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

नए साल में टीम इंडिया (Team India) और उसके सभी समर्थक नई शुरुआत करने के लिए बेताब हैं और इस साल भी टीम इंडिया को ढेरों मैच खेलने हैं। हाल ही में टीम इंडिया के नए शेड्यूल का ऐलान हुआ था और उसके अंदर देखने को मिला था कि, टीम इंडिया का शेड्यूल पूरे 2024 में व्यस्त रहने वाला है और खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलने वाला है। आज हम आपको साल 2024 में टीम इंडिया के शेड्यूल के बारे में सभी जानकारी विस्तार के साथ देंगे।

साल 2024 में 15 टेस्ट मैच खेलेगी Team India

Team India
Team India

साल 2024 में टीम इंडिया (Team India) टेस्ट क्रिकेट में बढ़कर हिस्सा लेने वाली है और ये सभी टेस्ट मैच ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025‘ के नजरिए से टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।  3 जनवरी से टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज का दूसरा मैच खेलना है। इसके बाद 25 जनवरी से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेगी। इसके बाद बाद सितंबर में टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं और अक्टूबर के महीने में न्यूजीलैंड की टीम 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी। वहीं साल के आखिरी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है।

18 टी 20 मैच खेल सकती है टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) को 11 जनवरी से अफगनिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है, इसके बाद टीम इंडिया को जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं सितंबर महीने में बांग्लादेशी टीम भी 3 टी 20 मैच खेलेगी, इसके साथ ही टीम इंडिया को जून के महीने में आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में भाग लेना है और अगर इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल तक पहुँचती है तो टीम इंडिया (Team India) को इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेलने को मिलेंगे। इस प्रकार से देखा जाए तो टीम इंडिया 18 टी 20 मैच साल 2024 में खेल सकती है।

अगर बात करें साल 2024 में टीम इंडिया (Team India) के वनडे शेड्यूल की तो साल 2024 में टीम इंडिया को सिर्फ 3 मैच खेलने को मिलने वाले हैं, ये वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया श्रीलंकाई दौरे पर जाएगी।

इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत कप्तान, हार्दिक पांड्या की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...