Team India's second Varun Aaron is this deadly fast bowler, he bowled the ball at a speed of 157kmph, yet Rohit removed him from the team.

टीम इंडिया (Team India) में तेज गेंदबाजों की किल्लत हमेशआ से रही है। स्विंग गेंदबाजी करने गेंदबाज तो आए, लेकिन अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के जहन में खौफ पैदा करने वाले गेंदबाज नहीं आया। कुछ समय के लिए राजधानी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर आशीष नेहरा और उमेश यादव ने अपनी धमक को दिखाई, लेकिन धीरे धीरे मंद होते चले गए। 2011 विश्वकप के बाद टीम एक और गेंदबाज की इंट्री होती है जिसके रफ्तार की चर्चा चारो ओर थी वरण एरोन (Varun Aaron) सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय थे।

काउंटी में अपनी तेज बाउंसर से इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट  ब्रॉड का नांक तोड़ दिए थे, लेकिन चोट की वजह से वरुण एरोन का करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया है।  अब टीम इंडिया  (Team India)  में एक और तेज गेंदबाज आया है जो 157kmph की रफ्तार से गेंद फेंक चुका है, लेकिन रोहित शर्मा ने टीम से निकाल दिया है अगर इस खिलाड़ी पर सही से BCCI ध्यान दे तो यह गेंदबाज विश्व क्रिकेट में अपना छाप छोड़ सकता है।

उमरान मलिक को किया जा रहा है नजरअंदाज

टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला 1

उमरान मलिक (Umran Malik) भारत के उभरता हुआ सितारा है, लेकिन कुछ मैचिनमे खराब प्रदर्शन करने के बाद उमरान मलिक को बाहर बिठा दिया गया। अगर उमरान पर बीसीसीआई अपना समय खर्च करे तो यह फ्यूचर स्टार हो सकते हैं। आईपीएल में सबसे तेज गेंद 157 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी किए हैं। खासकर विदेशी पिचों पर मलिक काफी कारगर हो सकते हैं भारत इस साल लास्ट में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी खेलने जायेगी। मलिक को अगर टेस्ट टीम में मौका देकर ग्रूम किया जाए तो भविष्य के सबसे सफल गेंदबाज हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गद्दार निकले विराट कोहली! टीम इंडिया से नाम वापस लेकर दावत उड़ाने पहुंचे अंबानियों के घर, वायरल हुई तस्वीरें 

IPL  में दिखा चुके हैं जलवा

उमरान मलिक IPL में भी जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने 25 मैच में 29 विकेट हासिल किया है। मलिक SRH की ओर से खेलते हैं। भले ही मलिक महंगे साबित होते हैं, लेकिन अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर देते हैं। कई बार टीम इंडिया (Team India) के पेसर मलिक की गेंद पर विकेट दूर जाकर गिरते देखा गया है।

भारत के लिए खेल चुके हैं

उमरान मलिक भारत के लिए 10 वनडे मैच की 9 पारियों में 30 की औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं। इकोनमी 6.54 का रहा है। मलिक ने 57 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए हैं। वहीं मलिक ने अभी तक 8 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 विकेट हासिल किया है। इस फार्मेट में मलिक 10 की इकोनोमी के साथ गेंदबाजी की है। 48 रन खर्च करके 3 विकेल लेना मलिक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

यह भी पढ़ेंःWWE Road to WrestleMania में स्मैकडाउन और रॉ के सुपरस्टार्स ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के भाई को लगातार दूसरी बार टाइटल मैच में मिली हार