Olympics

Olympics: दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट और चार साल बाद आयोजित किया जाने वाला ओलंपिक एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने आ रहा है। एक बार फिर इसमें देश-दुनिया के तमाम खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस बार पेरिस इसकी मेजबानी करने वाला है।

अब तक ओलंपिक (Olympics) में क्रिकेट केवल एक बार 1990 में शूमार किया गया था। वहीं अब ये वापस खेला जाएगा। इसको लेकर भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। एक बार फिर टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Olympics में एक बार फिर क्रिकेट को किया गया शूमार

Olympics

इंटरनेशनल ओलंपिक (Olympics) कमेटी ने कुछ महीनों पहले एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने इस मेगा इवेंट में क्रिकेट को दुबारा शूमार किया। हालांकि यह 2024 ओलंपिक में नहीं बल्कि 2028 लॉस एंजिल्स में खेले जाने वाले ओलंपिक में खेला जाएगा।

बता दें कि इसकी घोषणा करते हुए वक्त लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक (Olympics) के आयोजक व स्पोर्ट्स डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम का उल्लेख किया था। उन्होंने इस खिलाड़ी के स्वर्णिम करियर के बारे में अपने पैनल से चर्चा की थी। इसके अलावा ओलंपिक के आर्टिकल में भी कोहली का जिक्र किया गया था।

रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

बता दें कि लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक (Olympics) में टीम इंडिया भी हिस्सा लेगी। टीम मैनेजमेंट एक बार फिर टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंप सकती है। दरअसल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची थी।

Advertisment
Advertisment

वहां पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि रोहित और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। ऐसे में फैंस के बीच अटकलें लग रही हैं कि हिटमैन एक बार फिर टीम की अगुवाई करते हुए दिख सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के उपकप्तान हो सकते हैं। आइए एक नजर भारत के संभावित स्क्वॉड पर नजर डाल लेते हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Olympics में भारत का 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक कप्तान, तो 3 खिलाड़ियों की 4 साल बाद वापसी