Team India Squad For South Africa ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का समापन हो गया। इसमें टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन ने जरूरत फैंस को राहत दी होगी।
अब भारतीय फैंस को टीम इंडिया (Team India) की अगली वनडे सीरीज का इन्तजार है, जिसमें अभी एक महीने का समय बाकी है। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका से कब है और उसका शेड्यूल क्या है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर के अंत में वनडे सीरीज का आगाज करेगी Team India

भारत को अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को उसके खिलाफ 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। बात की जाए वनडे सीरीज की तो भारतीय टीम 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसका आगाज करेगी और पहला मैच रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेलेगी।
इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को अपना दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलना है। सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे 6 दिसंबर को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी
भारतीय टीम (Team India) की वनडे में कप्तानी शुभमन गिल संभाल रहे हैं, जिनकी इस फॉर्मेट में बतौर कैप्टेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सीरीज रही। गिल की वनडे कप्तानी का डेब्यू सीरीज हार के साथ हुआ। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। माना जा रहा है कि लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलने से गिल के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है।
इसी वजह से ऋषभ पंत को कप्तानी मिल सकती है, जो फिट होकर टीम इंडिया (Team India) में वापस आने वाले हैं। इंग्लैंड में पंत को इंजरी हो गई थी, जिसके कारण वह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है, क्योंकि वह इससे पहले इंडिया ए के लिए खेलने वाले हैं। ऐसे में वनडे सीरीज के लिए पंत पर चयन समिति बतौर कप्तान दांव लगा सकती है।
रोहित-विराट के साथ साई सुदर्शन को भी स्क्वाड में मिल सकता है मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी की पूरी उम्मीद है। इन दोनों ने सिडनी वनडे में जैसा प्रदर्शन किया, उससे आलोचकों को जवाब दे दिया है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में रोहित-विराट की जगह को लेकर सवाल उठने की उम्मीद ना के बराबर है।
हालांकि, धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी इंजरी की वजह से शायद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिट ना हो पाएं। इसी वजह से युवा साई सुदर्शन को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में मौका मिल सकता है, जो टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा बने हुए हैं।
यशस्वी जायसवाल समेत ये प्रमुख खिलाड़ी भी आ सकते हैं नजर
शुभमन गिल को आराम दिए जाने की स्थिति में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को चुना जा सकता है, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था।
यशस्वी जायसवाल के अलावा हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिलने पूरी उम्मीद है।
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित 14 सदस्यीय स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा
FAQs
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे कहां खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले 7 करोड़पति खिलाड़ी हुए रिलीज, अय्यर का भी कटा पत्ता, RCB ने भी दिग्गज से तोड़ा नाता