T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलते हुए नज़र आएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें चल रही है.
बीते कुछ घंटे पहले मीडिया में एक ऐसी रिपोर्ट्स जारी की गई है. जिसके अनुसार टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड का चयन इस तारीख़ को होने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों की माने तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले 15 खिलाड़ियों में से 12 खिलाड़ियों का नाम तय है लेकिन स्क्वाड 3 स्पॉट को भरने के लिए अभी 5 खिलाड़ियों के नाम खूब विचार विमर्श किया जा रहा है.
27 या 28 अप्रैल को हो सकता है वर्ल्ड कप टीम का चयन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 संस्करण की शुरुआत 1 जून से होने वाली है. उसके अनुसार आईसीसी (ICC) के नियम के अंतर्गत किसी भी आईसीसी इवेंट के शुरू होने से एक महीने पहले तक भाग लेने वाले देशो के अपने टीम स्क्वाड का चयन करना पड़ता है. हाल ही में दैनिक जागरण जैसे बड़े मीडिया संस्था में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार 27 या 28 अप्रैल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है.
15 में से 12 खिलाड़ियों के नाम पर लगी हुई है मुहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी देशो को 15 खिलाड़ियों के टीम स्क्वाड का ऐलान करना पड़ता है. ऐसे में बीसीसीआई भी जल्द ही 15 खिलाड़ियों के टीम स्क्वाड का चयन औपचारिक तौर पर करने जा रही है लेकिन उससे पहले मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सिलेक्शन कमेटी ने 12 नाम पर मुहर लगा दी है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, दिग्गज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगना तय है.
बचे हुए 3 स्पोर्ट के लिए इन 5 खिलाड़ियों में हो रही है जंग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अभी तक इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि विकेटकीपर के तौर पर किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. मौजूदा समय में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के 2 स्पॉट हो भरने के लिए संजू सैमसन, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक और थर्ड बॉलर के तौर पर आवेश खान और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाज़ को मौका दिया जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित टीम स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े : रातोंरात टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, आवेश खान-केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को भी मिली जगह