Team India: बीते दिन भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर थी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला समाप्त हुई। टी20 सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। वहीं एकदिवसीय सीरीज में मेजबान श्रीलंका ने गजब की वापसी करते हुए दुनिया की नंबर-1 टीम को 2-0 से पराजित कर दिया।
वहीं इससे इतर भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में हैं। दरअसल वह रॉयल वनडे कप 2024 में अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बीते दिन एक होनहार भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। उनके खराब प्रदर्शन को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है।
Team India का खिलाड़ी इंग्लैंड में निकला फिसड्डी
इंग्लैंड में चल रहे रॉयल वनडे कप 2024 के तहत लंकाशायर और मिडिलसेक्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो लंकाशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए यह टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। उनकी ओर से टीम इंडिया के क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) फ्लॉप साबित हुए।
बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 11 गेंदों का सामना करके केवल 9 ही रन बना सके। लंकाशायर की ओर से पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने 88 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने 233 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि मिडिलसेक्स की टीम ने ये लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की राहें तलाशते हुए
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने साल 2021 में टीम इंडिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि उनका करियर लंबा नहीं चला और एक साल बाद ही ये ऑलराउंडर टीम से बाहर हो गया। फिलहाल ये 29 वर्षीय खिलाड़ी वापसी की राहें तलाश रहे हैं। आईपीएल 2024 के दौरान अय्यर के बल्ले से 14 मैचों में 370 रन निकले थे।
फिलहाल मध्य प्रदेश का ये खिलाड़ी रॉयल वनडे कप 2024 में लंकाशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा। तीन मैचों में वेंकटेश अय्यर ने केवल 28 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी है।