Team India: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा। आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) नेशनल ड्यूटी पर जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिनों आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी। रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी गई है। आगामी विश्व कप को लेकर एक ऐसी समीकरण बन रहा है, जिससे भारतीय टीम का कप जीतना तय है। इसका 1983, 2007 व 2011 विश्व कप से नाता है। आइए जानें।
Team India का विश्व कप जीतना हुआ तय

टीम इंडिया (Team India) के सामने सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। उन्होंने आखिरी बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। ऐसे में देखना है रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम उस करिश्मे को दोहरा पाने में सफल रहती है या नहीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसा समकीरण आया है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया (Team India) का आगामी वर्ल्ड कप जीतना तय माना जा रहा है। अबतक जितने भी विश्व कप भारत ने जीते हैं, हर बार एक मल्लू खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहा है।
ये मल्लू खिलाड़ी रहे हैं Team India का हिस्सा
अब तक कुल तीन बार टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप का खिताब जीता है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार ये कमाल किया था। इसके बाद 2007 टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने इसे दोहराया था। वहीं साल 2011 में भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप को धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अपने नाम किया था। हर बार टीम में एक या अधिक मल्लू खिलाड़ी मौजूद थे। 1983 में कृष्णमाचारी श्रीकांत, 2007 और 2011 में एस श्रीसंत थे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।
इस बार संजू सैमसन को मिला है मौका
अगर मल्लू खिलाड़ी के समीकरण पर गौर किया जाए, तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में भी ऐसा ही एक खिलाड़ी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। दरअसल हम बात विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की कर रहे हैं। उन्हें पहली बार किसी विश्व कप टीम में जगह मिली है। देखना है वह टीम इंडिया (Team India) के लिए क्या कमाल दिखा पाते हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन है ये खिलाड़ी, पर्पल कैप बॉलर को किया नजरंदाज, 11 की इकॉनमी रेट वाले को ले गए वर्ल्ड कप