जैसा कि, आप सभी पता है कि, इन दिनों एशिया कप (Asia Cup) का खुमार पूरी दुनिया में चढ़ा हुआ है और आज एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 का आखिरी मैच खेला जा रहा है। आज का मैच टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है, यह मैच दोनों ही टीमों के लिए सिर्फ एक औपचारिकता है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) पहले से ही एशिया कप (Asia Cup) फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर गई है और बांग्लादेश की टीम भी पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, आज के मैच में टीम इंडिया ने अपने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है। लेकिन फाइनल मैच में टीम इंडिया (Team India) अपनी पूरी शक्ति के साथ मैदान में उतरेगी और ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। आज हम आपको एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के बारे में बताएंगे।
टीम इंडिया में हो सकते हैं 6 अहम बदलाव

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस मैच मे टीम इंडिया के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, कई मीडिया रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि, टीम मैनेजमेंट 6 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
टीम मैनेजमेंट एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल मैच में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शामिल कर सकती है। इन सभी खिलाड़ियों के अलावा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी मैनेजमेंट ईशान किशन की जगह टीम में शामिल कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को किया जाएगा टीम से बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे आज के इस मैच में 5 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन फाइनल एक अहम मुकाबले में टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती है। इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी शामिल हैं। इसके साथ ही मैनेजमेंट चोट से वापसी कर रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी बाहर कर सकती है।
एशिया कप फाइनल मुकाबले में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – 17 सितंबर को नहीं बल्कि इस दिन होगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला, सामने आई बड़ी अपडेट