Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“हम शुरू में ही हार गए…” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद तेम्बा बावुमा का अजीब बयान, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

"हम शुरू में ही हार गए..." ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद तेम्बा बावुमा का अजीब बयान, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा 1

तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma): भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम बेहद ही निराश दिखी। जबकि अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के हार के कारण के बारे में बताया और अपने प्रदर्शन को लेकर भी उन्होंने कुछ बड़े जवाब दिए।

तेम्बा बावुमा ने दिया बड़ा बयान

"हम शुरू में ही हार गए..." ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद तेम्बा बावुमा का अजीब बयान, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा 2

ईडन गार्डन के मैदान पर खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “इसे शब्दों में नहीं बता सकते। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई। फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएँ। उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला। हमारा चरित्र आज सामने आया। हमें बहुत अधिक लचीलापन रखना चाहिए। जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की। वह मैच का अहम बिंदु था। यहीं हम गेम हार गए। उनके आक्रमण की गुणवत्ता के साथ परिस्थितियों ने मिलकर हमें वास्तव में दबाव में डाल दिया। जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ गति हासिल कर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “लेकिन दुर्भाग्य से वह अधिक देर तक टिक नहीं सके। मिलर की पारी शानदार थी। यह वास्तव में पूरी टीम के चरित्र को उजागर करती है। ऐसी दबाव की स्थिति में और विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था। पहले 10 में उन्हें 70 के आसपास स्कोर मिला और इससे वास्तव में बाकी खिलाड़ियों को जमने का मौका मिला।”

साउथ अफ्रीका को मिली एक और वर्ल्ड कप में हार

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 212 रन बना सकी। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट से मुकाबला जीत ली।

वहीं, साउथ अफ्रीका को इस वर्ल्ड कप में भी एक और निराशा मिली है। क्योंकि, टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई है। वहीं, साल 2015 में भी साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हार मिली थी।

Also Read: मैच रिपोर्ट: साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से धूल चटाकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाई फाइनल में जगह, ईडन गार्डन में कंगारू टीम ने मचाया हल्ला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!