वर्ल्ड कप (World Cup): भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन होने वाला है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है जिसमें अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है जबकि फाइनल मैच नरेंद मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाने हैं जिसमें 45 मैच ग्रुप चरण में होंगे जबकि इसके अलावा दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। वहीं, इस बीच ICC ने वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा ऐलान किया है और ट्रॉफी जीतने वाली टीम को एक मोटी रकम दिया जाएगा।
ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान
इससे पहले वर्ल्ड कप साल 2019 में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। वहीं, भारत में साल 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप में जो टीम भी जीत हासिल करेगी उसे ICC एक बड़ा प्राइज मनी देने वाली है। बता दें कि, आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत हासिल करनी वाली टीम को 33 करोड़ 18 लाख रुपए देना का ऐलान कुया है। वर्ल्ड कप में उपविजेता टीम को आईसीसी लगभग 16 करोड़ 58 लाख रुपए देगी।
The 2023 World Cup winner will receive a prize money of 33.18cr from the ICC. pic.twitter.com/k3jnC8gfNq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2023
पुरस्कार राशि आवंटन का विवरण इस प्रकार है:
स्टेज यूएस$
- विजेता 4,000,000
- उपविजेता 2,000,000
- सेमी-फ़ाइनल में दोनों हारने वाली टीम 800,000
- ग्रुप चरण के बाद बाहर होनी वाली टीम 100,000
- प्रत्येक ग्रुप स्टेज मैच का विजेता 40,000
- कुल 10,000,000
कुल 10 टीमें लेंगी हिस्सा
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए अब सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वर्ल्ड कप के लिए कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप में भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम हिस्सा ले रही हैं।