साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका 1

वनडे टीम: भारत की मेजबानी में अक्टूबर और नवंबर के महीने में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला गया था। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का मुकाबला हुआ था। जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया।

हालांकि, भारत का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन रहा था और टीम को मात्र एक मुकाबले में हार मिली थी। वहीं, अब साल 2023 खत्म होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने 2023 की बेस्ट वनडे टीम चुनी है। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। जबकि पाकिस्तान टीम के किसी भी खिलाड़ी को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली।

पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

स्टार भारत द्वारा चुनी गई 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम में एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम नहीं है। बता दें कि, साल 2023 में पाकिस्तान टीम के किसी भी खिलाड़ी का वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा नहीं है। जिसके चलते किसी भी खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। जबकि टीम में से किसी भी खिलाड़ी का वर्ल्ड कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था।

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शामिल

साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका 2

2023 की वनडे सर्वश्रेष्ठ टीम में भारतीय टीम का दबदबा रहा है। क्योंकि, स्टार भारत द्वारा चुनी गई टीम में भारतीय टीम के 8 खिलाड़ी शामिल है। जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का नाम है। वहीं, इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन और ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिनर गेंदबाज एडम जम्पा का भी नाम शामिल है। जबकि भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में 2 शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड टीम के डेरिल मिचेल का भी नाम शामिल है।

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, हेनरी क्लासेन, कुलदीप यादव, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 6 साल बाद दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी, रिंकू को भी मौका