Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से शुरू हुआ है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम के सबसे अहम खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसकी उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई थी। मगर अब उस बड़ी वजह का खुलासा हो गया है। जिसके चलते कोहली ने
अपना नाम वापस लिया था। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
शुरुआती दो मैचों में नहीं खेलेंगे Virat Kohli

दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया गया था। जिस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल थे। लेकिन मैच से कुछ ही दिन पहले उन्होंने शुरुआती 2 मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। जिसका उनका कोई ख़ास कारण नहीं बताया था। बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी जानकारी देते हुए प्रेस रिलीज में लिखा था कि वह निजी कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। हालांकि अब इसी वजह सामने आ गई है, जोकि उनकी माता जी की तबियत खराब होना है।
विराट के माँ की तबियत खराब!
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की माँ की काफी सीरियस तबियत खराब है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी वजह से किंग कोहली भी मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। हालांकि कोहली ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी माँ सरोज कोहली (Saroj Kohli) काफी ज्यादा बीमार हैं। ऐसे में उनके सभी फैंस दुआ करने में जुट गए हैं।
इस-इस दिन खेले जाएंगे भारत के सभी मैच
भारत-इंग्लैंड सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से शुरू हुआ है, जोकि हैदराबाद में खेला जा रहा है। जबकि इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 15 फरवरी, चौथा मैच 23 फरवरी और पांचवा मैच 7 मार्च से खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) बाकि 3 मैचों के लिए उपस्थित हो सकेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: स्पिनरों की फिरकी के बाद आया यशस्वी का तूफ़ान, बेन स्टोक्स की इस गलती के कारण पहले दिन ही हार के कगार पर इंग्लैंड