Posted inक्रिकेट (Cricket)

26 तारीख से शुरू होने वाली ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, एक भी शतक न लगाने वाला खिलाड़ी कप्तान

ODI Series
ODI Series

भारतीय टीम ने आखिरी ओडीआई सीरीज (ODI Series) जनवरी के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है। हालांकि बीच में भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था लेकिन राजनीतिक कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस दौरे को रद्द कर दिया गया है। अब खबरें आई हैं कि, भारतीय टीम ओडीआई सीरीज (ODI Series) के लिए सितंबर 2026 में बांग्लादेश का दौरा करेगी।

इसी बीच यह खबर आई है कि, ओडीआई सीरीज (ODI Series) के लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है, सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में कुल 14 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

ODI Series के लिए हुआ टीम का ऐलान

The board announced a 14-member team for the ODI series starting on the 26th, a player who has not scored a single century is the captain
The board announced a 14-member team for the ODI series starting on the 26th, a player who has not scored a single century is the captain

खबरें आई हैं कि, आगामी ओडीआई सीरीज (ODI Series) के लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम की कप्तानी मैनेजेन्ट के द्वारा एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक शतक नहीं बनाया है।

लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा ओडीआई सीरीज (ODI Series) के लिए टीम का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिम्बाब्वे महिला टीम के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया है। इस टीम की कप्तानी गेबी लुईस को सौंपी है।

इसे भी पढ़ें – अब टेस्ट क्रिकेट से इन 3 खिलाड़ियों को ले लेना चाहिए संन्यास, शरीर की 206 हड्डियां दे चुकी हैं जवाब

गेबी लुईस को सौंपी गई जिम्मेदारी

जिम्बाब्वे महिला टीम के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज (ODI Series) के लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज गेबी लुईस को सौंपी गई है। गेबी लुईस साल 2016 से ओडीआई खेल रही हैं लेकिन इन्होंने आज तक एक भी बार शतक नहीं बनाया है।

अगर इनके करियर की बात करें तो इन्होंने 57 ओडीआई मैचों की 56 पारियों में 31.69 की औसत और 68.53 के स्ट्राइक रेट से कुल 1648 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 10 विरोधी बल्लेबाजों का शिकार किया है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम का ओडीआई स्क्वाड

गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लौरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल और ओरला प्रेंडरगैस्ट।

इसे भी पढ़ें – England Women vs India Women, 2nd ODI dream 11 team in HINDI: मंधाना, हरमनप्रीत, एक्ल्स्टोन,…. ये 11 खिलाड़ी चुन लिए, तो जीत लोगे 1 करोड़

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!