Posted inक्रिकेट (Cricket)

इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, RCB के 1-2 नहीं कुल 5 खिलाड़ियों को मिली जगह

The board announced a 15-member team for the England tour, not just 1-2 but a total of 5 players from RCB got a place

England tour: इंग्लैंड का होम सीजन शुरू होने वाला है. इंग्लैंड में अब क्रिकेट सीजन भी शुरू हो चुका है और क्रिकेट की सबसे पुराना घरेलू टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप की भी शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया को भी इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होने वाला है.

इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए इस टीम ने अपने दल का ऐलान कर दिया है. जिसमें आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

इंग्लैंड में क्रिकेट का सीजन तो शुरू होने वाला है और यहाँ पर इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच क्रिकेट के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को “क्रिकेट का मक्का” भी कहा जाता है. इस मैदान पर टेस्ट में अपनी बड़शाहत बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) आमने सामने होंगी.

WTC ख़िताब बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, RCB के 1-2 नहीं कुल 5 खिलाड़ियों को मिली जगह 1

ऑस्ट्रेलिया इसके पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीत चुकी है उन्होंने पिछली बार फाइनल में इंडिया को शिकस्त देकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. जबकि अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया और सॉउथ अफ्रीका  ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में थी और यही टीमें फाइनल खेलती है.

Also Read: AUS vs SA Final: फाइनल से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टेंशन, रद्द हो सकता है मुकाबला, सामने आई बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच के लिए अभी से ही टीम का ऐलान कर दिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के पास रहेगी. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भी ख़िताब अपने नाम किया था और इस बार भी उनका लक्ष्य ख़िताब अपने नाम करने पर होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम कमिंस की कप्तानी में काफी शानदार क्रिकेट खेल रही है और इस बार भी उन्हें ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है और उनकी निगाह अपने ख़िताब को बचाने पर होगी.

कैमरन ग्रीन की हुई वापसी


ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस मैच के लिए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है. कैमरन ग्रीन पिछले साल सितम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें भी बैक में इंजरी हुई थी जिसके चलते वो लम्बे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. कैमरन ग्रीन ने इस चोट के चलते घर में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, श्रीलंका दौरा और आईपीएल भी मिस कर दिया था लेकिन अब वो टीम में वापसी कर रहे है.

कैमरन ग्रीन की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत होगी क्योंकि उनके आने से टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज और बल्लेबाज तो मिल ही जायेगा लेकिन गली में उनके असंभव से कैच को संभव करने की कला भी बहुत मायने रखने वाली है. इंग्लैंड में ज्यादातर विकेट स्लिप कोर्डोन में आउट होते है इसलिए एक भी कैच छोड़ना भारी पड़ सकता है.

जोश हेज़लवुड की फिटनेस पर है नजर

इस मैच के लिए टीम में जोश हेज़लवुड भी है. हेज़लवुड पूरी तरह से फिट नहीं है और वो इस मैच में खेल सकेंगे कि नहीं इसकी भी जानकरी नहीं है. क्योंकि वो आईपीएल में भी पिछले कुछ मैचों में चोट के चलते नहीं खेले थे. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के लिए हेज़लवुड के न खेलने पर ज्यादा दिक्कत नहीं होगी क्यिंकि उनके पास स्कॉट बोलैंड के रूप में एक अच्छा गेंदबाज मौजूद है, जो इस समय अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में है.

बोलैंड कर सकते हैं हेज़लवुड की कमी पूरी

बोलैंड ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाजों को खूब तंग किया था और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे. हेज़लवुड की तरह बोलैंड की भी ताकत एक ही टप्पे पर गेंदबाजी करते हुए स्विंग और सीम करना है. वो इंग्लैंड की स्विंगिंग कंडीशन में और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Also Read: गिल कप्तान, पंत उपकप्तान, केएल, अय्यर… रोहित-विराट के बगैर ऐसी होगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!