Posted inक्रिकेट (Cricket)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका 

The board announced a 16-member team for the Zimbabwe tour, 5 players got a chance to debut

Zimbabwe Tour: जिम्बाब्वे की टीम इस साल काफी टेस्ट मैच खेला रही है। जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के लिए ये साल काफी यादगार होने वाला है क्योंकि उनके पास इस साल काफी क्रिकेट खेलने को मिलने वाली है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी मिला है। तो चलिए जानते हैं कि जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) के लिए किस खिलाड़ियों को मौका मिला है और किनका पत्ता कटा है।

जिम्बाब्वे का दौरा करेगी साउथ अफ्रीका

जिम्बाब्वे दौरे के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका  1दरअसल इस साल साउथ अफ्रीका की टीम जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 28 जून से 10 जुलाई के बीच सीरीज खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका की टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने है। इस दौरे के लिए अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने इस दौरे के लिए आईपीएल में बतौर रिप्लेसमेंट आए डेवाल्ड ब्रेविस को भी टीम में जगह दी गई है।

ब्रेविस को मिल सकता हैं Zimbabwe Tour में टेस्ट डेब्यू का मौका

ब्रेविस ने इस आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में साइन किया था।

ब्रेविस ने आईपीएल के साथ साथ घरेलू क्रिकेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका दिया गया था और इस सीरीज में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका भी दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी टीम में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम में खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टेम्बा बावूमा अभी भी टीम के कप्तान है, उनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था और उसके बाद अब उनकी निगाह ट्रॉफी जीतने पर होगी।

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को मिल टेस्ट कॉल अप

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को भी टीम में जगह दी गई है। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस का इस बार घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन किया था, जिसको देखते हुए उन्हें आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स ने इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जोड़ा था और अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मेडन कॉल अप दिया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू में मौका 

डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, कोडी यूसुफ

जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, जुबैर हमजा, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल वेरिन और कोडी यूसुफ

Also Read: जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, उपकप्तान समेत 7 खिलाड़ियों का सेलेक्टर्स ने काटा पत्ता

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!