Posted inक्रिकेट (Cricket)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, नामचीन खिलाड़ी में सिर्फ मोहम्मद सिराज को मौका

Australia Tour
Australia Tour

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के हवाले से यह खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम में घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कहा जा रहा है कि, घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम में मौका दिया गया है और ये युवा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) में जीत का परचम लहरा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए चुनी गई इस 17 सदस्यीय टीम में सिर्फ एक ही नामचीन खिलाड़ी को मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए चुनी गई टीम के बारे में अब सभी समर्थक जानने को लेकर बेताब हैं।

Australia Tour के लिए किया गया स्क्वाड का ऐलान!

The board announced a 17-member team for the Australia tour, among the famous players only Mohammad Siraj got a chance
The board announced a 17-member team for the Australia tour, among the famous players only Mohammad Siraj got a chance

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में 17 खिलाड़ियों को चुना गया है। मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) के लिए टीम का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं।

दरअसल बात यह है कि, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लिस्ट ए सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है। श्रीलंकाई टीम को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 4 से 9 जुलाई के बीच 3 लिस्ट ए मैचों की सीरीज खेलनी है और सीरीज के पहले मुकाबले में टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें – लॉर्ड्स टेस्ट के लिए घोषित हुई भारत की नई प्लेइंग XI, करुण नायर का कटा पत्ता, राहुल और जायसवाल करेंगे ओपन

इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ 3 मैचों की लिस्ट ए सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी लाहीरु उदारा को सौंपी गई है। इनके अलावा मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद शिराज को भी मौका दिया गया है और इनकी गेंदबाजी से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। इस दौरे पर जो भी खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होगा उस खिलाड़ी को जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में भी जगह दी जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ए का स्क्वाड

कामिल मिशारा, लाहिरु उदारा (कप्तान), लसिथ क्रूसपुले, पसिंदु सोरियाबंदरा, नुवानीदु फर्नांडो, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, सोनल दिनुशा, चामिंडु विक्रमसिंघे, शिरन फर्नांडो, इसिथा विजेसुंदरा, प्रमोद मदुशन, मोहम्मद शिराज, दुशान हेमंथा और वानुजा सहन।

श्रीलंका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए का स्क्वाड

सैम इलियट, मैट गिलकेस, ब्राइस जैक्सन, ज़ैंडन जेह, कैंपबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी, ओली पीक, जोश फिलिप, जैक निस्बेट, मैट रेनशॉ (कप्तान), जेसन सांघा, लियाम स्कॉट, बिली स्टैनलेक, हेनरी थॉर्नटन।

इसे भी पढ़ें – इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया एजबेस्टन में अपना अंतिम टेस्ट, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!