Rajkot : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में मौजूदा समय में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला राजकोट के मैदान पर 15 फ़रवरी से खेला जाएगा लेकिन राजकोट (Rajkot) टेस्ट मैच शुरू होने से चंद दिनों पहले ही क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ता के द्वारा साथ मिलकर रातों- रात टीम के तीनों ही फॉर्मेट के लिए नए युवा खिलाड़ी को कप्तान बनने की जिम्मेदरी दे दी गई है.
नजमुल हुसैन शंटो को मिली है बांग्लादेश की कप्तानी
एक तरफ भारत में मौजूदा समय में इंडिया और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है वहीं दूसरी तरफ भारत के पडोसी मुल्क बांग्लादेश में मौजूदा समय में वहां की टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुक़ाबले खेले जा रहे है.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसे मेगा टूर्नामेंट के दौरान ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और उनकी सिलेक्शन कमेटी ने साथ मिलकर बैठक की और बांग्लादेश के कप्तान के रूप में नजमुल हुसैन शंटो को जिम्मेदारी प्रदान की. नजमुल हुसैन शंटो क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम के कप्तानी करने का कार्यभार सँभालने का मौका दिया गया है.
शाकिब अल हसन की जगह कप्तानी करते नज़र आएंगे नजमुल हुसैन शंटो
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन जिन्होंने साल 2023 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी वो मौजूदा समय में अपनी आँखों में हुई इंजरी से ग्रस्त है. जिसको देखते हुए ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान के रूप में नजमुल हुसैन शंटो की नियुक्ति की.
नजमुल हुसैन शंटो के कप्तानी के अनुभव की बात करें तो उन्होंने एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी.
नजमुल हुसैन शंटो के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के दौरान की थी. साल 2017 में डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक नजमुल हुसैन शंटो ने बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 25 टेस्ट, 42 वनडे और 28 टी20 मुक़ाबले खेले है. नजमुल हुसैन शंटो ने टेस्ट क्रिकेट में खेले 25 टेस्ट मैच में 30.82 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1449 रन बनाए है. इस दौरान शांतो ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए 5 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.
वहीं वाइट बॉल क्रिकेट में खेले 42 मुक़ाबलों में 30.82 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1202 रन बनाए है. इस फॉर्मेट में नजमुल हुसैन शंटो ने 8 अर्धशतकीय पारी और 2 शतकीय पारी खेली है. टी20 क्रिकेट में खेले 28 मुक़ाबलों में नजमुल हुसैन शंटो ने 26.17 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 602 रन बनाए है.
यह भी पढ़ेंः“ये काफी शर्मनाक…” विराट कोहली के बाहर होने को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड हुए आग बबूला, गुस्से में पार कर गए सीमा