W,W,W,W,W..' क्रिकेट जगत में कटी अंग्रेजों की नाक, 10 के 10 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता, 3 रन पर पूरी टीम OUT 1

क्रिकेट (Cricket) अनिश्तताओं से भरा हुआ खेल है। जहां कब क्या होगा कोई नहीं जानता। कोई टीम रिकॉर्ड तोड़ स्कोर बनाती है तो कुछ टीमें शर्मनाक स्कोर पर ऑल आउट हो जाती है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड (England) के क्लब डिवीजन के मैच में। चेशायर लीग थर्ड डिवीजन (Cheshire League Third Division) के एक मैच में विराल क्रिकेट क्लब (Wirral Cricket Club) की टीम के साथ हुआ। जहां पूरी की पूरी टीम महज 3 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

3 रन पर ऑल आउट हुई थी विराल सीसी

W,W,W,W,W..' क्रिकेट जगत में कटी अंग्रेजों की नाक, 10 के 10 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता, 3 रन पर पूरी टीम OUT 2

चेशायर लीग थर्ड डिवीजन (Cheshire League Third Division) में हस्लिंग्टन (Haslington) और विराल क्रिकेट क्लब (Wirral Cricket Club) के बीच खेले गए मैच में कुछ अजीब सी घटना घटीं। हसलिंगटन (Haslington) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। जीतने के लिए विपक्षी टीम को 109 रन चाहिए थे। जवाब में विराल सीसी (Wirral Cricket Club) को हसलिंगटन की ओर से हार का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके पहले 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए, जबकि इस्टेड और ग्लेडहिल ने 6 और 4 विकेट लिए। केवल 11वें नंबर के बल्लेबाज हॉब्सन ही सफल रहे और आखिरी बल्लेबाज कोनोर हॉबसन नाबाद 1 रन पर पवेलियन लौटे।

पूर्व दिग्गजों से मांगी थी क्रिकेट टिप्स

विरल सीसी (Wirral Cricket Club) ने इसका मजाकिया पक्ष देखा और हैशटैग “वी नीड इट” के साथ करते हुए माइकल वॉन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और डेविड लॉयड जैसे पूर्व अंग्रेजी क्रिकेटरों को कुछ कोचिंग टिप्स के लिए ट्वीट किया।

इस टीम के नाम दर्ज है 0 पर ऑलआउट होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है बल्कि 1913 में समरसेट क्लब लैंगपोर्ट 0 रन पर ऑलआउट होकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 6 रन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ द बी टीम ने 1810 में ये रिकॉर्ड बनाया था।

यह भी पढ़े: ‘सबको नहीं चुन सकते’ इस सुपरस्टार के लिए यही कहा था अगरकर-रोहित ने, अब उसी ने रणजी में शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब