टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में T20 World Cup जिसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा T20 World Cup के लिए चुनी गई इस टीम में हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है।
मैनेजमेंट के द्वारा T20 World Cup के लिए छूने गए ये खिलाड़ी इस वक़्त बहुत ही खबर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो ये खिलाड़ी कहीं T20 World Cup में भारतीय टीम के लिए मुसीबत का सबब न बन जाएं।
बहुत ही खराब है रोहित शर्मा का प्रदर्शन
अगर बात करें T20 World Cup में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के IPL 2024 के प्रदर्शन की तो इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का है। रोहित के खराब प्रदर्शन की वजह से ही अब इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
इस सत्र में रोहित शर्मा ने खेलते हुए 13 मैचों की 13 पारियों में 29.08 की औसत और 145.42 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी भी निकली थी। रोहित शर्मा इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान बेहतरीन शुरुआत के बाद अपनी पारी को संवारने में लगातार असफल हो रहे हैं।
रंग में नहीं हैं उपकप्तान हार्दिक पंड्या
T20 World Cup में टीम इंडिया (Team India) की उप कप्तानी करने जा रहे हार्दिक पंड्या का भी आईपीएल के इस सत्र में बहुत ही खराब है। हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों के ही साथ बुरी तरह से असफल हो रहे हैं और अब इसी वजह से इन्हें T20 World Cup की टीम से हटाने की मांग की जा रही है।
हार्दिक पंड्या इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान खेले गए 13 मैचों की 13 पारियों में 18.18 की औसत और 144.93 के स्ट्राइक रेट से महज 200 रन बनाए हैं। तो वहीं गेंदबाजों के दौरान इन्होंने 13 मैचों में 32.73 की औसत और 10.59 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 11 विकेट अपने नाम किए हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बात को स्वीकार किया है कि, मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या का चयन करके बहुत बड़ी गलती कर दी है।
T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान) रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – W,W,W,W,W…. IPL के बीच काउंटी में छाया कोहली का बेस्ट फ्रेंड, तूफानी गेंदबाजी से चटका डाले 5 विकेट