Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पहला टी20 खत्म होते ही फैंस के लिए आई बुरी खबर, कप्तान ने अपने पद से दिया इस्तीफा

IND VS AFG
IND VS AFG

11 जनवरी से भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND VS AFG) के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है, यह टी 20 सीरीज दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। टी 20 वर्ल्डकप के पहले टीम इंडिया की यह आखिरी टी 20 सीरीज है और भारतीय मैनेजमेंट इस सीरीज के ऊपर बड़ी आशा के साथ देख रही है।

IND VS AFG सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को बुरी तरह से हराया है और इस मैच में टीम इंडिया ने हर एक क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेले गए इस मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे जीत के हीरो रहे और उन्होंने पहले गेंदबाजी के दौरान एक विकेट लिया और फिर बल्लेबाजी में नाबाद 60 रनों की पारी खेली है।

लेकिन IND VS AFG सीरीज के पहले मैच के बाद क्रिकेट के सभी समर्थकों के लिए एक मायूस करने वाली खबर आई है और उस खबर के अनुसार, टीम के कप्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वो टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी के हैसियत से रहेंगे।

IND VS AFG सीरीज के बीच कप्तान ने छोड़ी कप्तानी

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

इन दिनों बीसीसीआई IND VS AFG सीरीज के साथ ही रणजी ट्रॉफी 2024 को भी आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट का खुमार भी दर्शकों के खूब सिर चढ़कर बोल रहा है। रणजी ट्रॉफी में आंध्रप्रदेश की कप्तानी कर रहे बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर रिकी भुई (Ricky Bhui) को टीम की कप्तानी सौंपी है। ऐसा कहा जा रहा है कि, टीम के अंदर उत्पन्न आंतरिक कलह की वजह से ही हनुमा विहारी ने कप्तानी का पद छोड़ने का फैसले किया है।

इस तुगलकी फ़रमान की वजह से हनुमा विहारी ने छोड़ी कप्तानी

आंध्रप्रदेश टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों मे से एक हनुमा विहारी जब टीम की कप्तानी कर रहे थे तब उन्होंने अपनी कप्तानी में एक फैसला लिया था कि, अब कोई भी खिलाड़ी पर्सनल माइलस्टोन के लिए सेलिब्रेट नहीं करेगा। विहारी के इस फैसले के बाद टीम के कई खिलाड़ियों ने इसके ऊपर आपत्ति दर्ज कराई और खुलकर विरोध किया। अपने ऊपर लगातार हो रहे विरोधों की वजह से ही उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

हालांकि टीम के नए कप्तान ने कहा कि, उन्होंने निजी कारणों की वजह से ऐसा फैसला किया है और वो अब अपनी बल्लेबाजी में ध्यान देना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारुओं ने चली बड़ी चाल, टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन को बनाया ओपनर

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!