Shubman Gill: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए जिम्बाब्वे दौरा काफी अच्छा रहा। उन्हें इस दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई थी। गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज को 4-1 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
साथ ही शुभमन का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। 24 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत बनाम जिम्बाब्वे श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। हालांकि इस क्रम में एक अन्य युवा खिलाड़ी का करियर शुरु होते ही उसपर ब्रेक लग गया। शुभमन गिल के चलते 23 वर्षीय विस्फोटक बैटर को अधिक मौके नहीं मिले। आइए जान लेते हैं, उस खिलाड़ी का नाम क्या है।
Shubman Gill के चलते नहीं मिला इस खिलाड़ी को मौका
शुभमन गिल (Shubman Gill) को जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान होने का काफी फायदा हुआ। यही वजह है कि टीम में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जैसे विस्फोटक ओपनर के होने के बावजूद गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर आखिरी तीन टी20 में पारी की शुरुआत की। जबकि अभिषेक ने दूसरे टी20 के दौरान शानदार शतक जड़ा था।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 47 गेंदों का सामना करके 100 रन ठोके। इसमें उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। हालांकि इस पारी को नजरअंदाज करते हुए कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने अभिषेक को आखिरी तीन टी20 मैच में नंबर-3 पर उतारा गया। तीसरे टी20 में वह 10 रन, व चौथे टी20 में 14 के स्कोर पर चलता बने। वहीं चौथे मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई।
यहां देखें ट्वीट:
Ruturaj Gaikwad might be left out to make space for SKY. (News 18)
Shubman Gill with absolute trash t20i record is ahead of Rutu.
Abhishek Sharma, a newbie with a one season performance is ahead.And the player performing consistently for last 4 season is to be left out. 💔👌🏻 pic.twitter.com/Gzc9Rbbjdc
— Max Unwell (@thalaterritory) July 16, 2024
श्रीलंका दोरे पर टीम इंडिया से हो सकते हैं बाहर
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका दिया। पहली सीरीज में पंजाब के इस बैटर ने कुल 5 मैचों में 124 रन ठोके, जिसमें एक शतक शामिल था। इसमें और भी इजाफा हो सकता था, अगर इस युवा को आखिरी तीन मैचों में ओपनिंग का मौका दिया जाता।
हालांकि टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) के होने के चलते उनसे यह अवसर छीन लिया गया। अब जबकि टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी, अभिषेक शर्मा को शायद ही मौका मिलेगा। गौरतलब है कि टीम में पहले से शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज खेलने जाने वाले 15 खिलाड़ियों के नाम हुए फाइनल, जिम्बाब्वे सीरीज वाले 9 खिलाड़ियों का नाम गायब