World Cup Winner

World Cup Winner: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 की विश्व कप विनर कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इस समय टीम इंडिया के सदस्य रहे एक पूर्व क्रिकेटर के लिए दर-दर मदद मांग रहे हैं, जो इस समय जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से पीड़ित है। उनके पास इलाज कराने को पैसे नहीं हैं और वें गुजरात के वडोदरा में स्थित एक अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में 1983 विश्व कप (World Cup Winner) विजेता टीम के सदस्यों ने इलाज के लिए पैसे जुटाने की गुहार लगाई है।

World Cup Winner टीम के सदस्य जुटा रहे चंदा

kapil dev

Advertisment
Advertisment
1983 के विश्व कप के टीम इंडिया के सदस्यों ने अपने एक पूर्व साथी खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ के इलाज के लिए चंदा जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अंशुमान गायकवाड़ कैंसर से पीड़ित हैं। ऐसे में उनके इलाज के लिए 1983 विनिंग टीम के सदस्यों के Whatsapp ग्रुप में टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर रह चुके अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए चंदा जुटाने और उनके बेहतर इलाज के लिए पैसे जुटाने की बात की गई है।

ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं Anshuman Gaekwad

ब्लड कैंसर से पीड़ित अंशुमान गायकवाड़ को इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरुरत है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरों ने जिसमें सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर और संदीप पाटिल जैसे खिलाड़ियों ने इससे पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार से टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच के इलाज के लिए गुहार लगाई है। लंदन के किंग्स कॉलेज से लौटने के बाद गायकवाड़ को वडोदरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन महीने की पेंशन दान करेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 विश्व कप के विजेता खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से 75,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलती है। ऐसे में विश्व कप विनर खिलाड़ियों ने अपने कोच के लिए तीन महीने की पेंशन दान करने का फैसला किया है। ऐसे में कुल 50 लाख रुपये की राशि उनके परिवार को सौंपी जाएगी। हालांकि, अब तक बीसीसीआई की ओर से अंशुमान गायकवाड़ की मदद को लेकर कोई खबर नहीं आई है।

द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री और कीर्ति आज़ाद इलाज खर्च जुटाने के लिए दिग्गजों और कॉरपोरेट के साथियों से अपील की है। टीम इंडिया के लिए हेड कोच की भूमिका निभा चुके अंशुमान गायकवाड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1975 से लेकर 1987 के बीच  40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच में हिस्सा लिया है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के संग वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल ने भारतीय क्रिकेटर से शादी पर तोड़ी चुप्पी! बोली अब ‘हाँ मैं कांड में फंस गई…’

Advertisment
Advertisment