Gautam Gambhir: हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच बनने वाले गौतम गंभीर के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। दरअसल उनके कार्यकाल में टीम इंडिया कई सारे आईसीसी इवेंट में हिस्सा लेने वाली है। ऐसे में तमाम फैंस को उम्मीद होगी कि गंभीर (Gautam Gambhir) अपने मार्गदर्शन में भारत को सफलता दिलाएं।
गौती ने अपनी पहली सीरीज में अपने मन मुताबिक टीम चुन ली है। इसमें उनके कुछ चहेते खिलाड़ी शामिल हैं। सूची में एक ऐसे प्लेयर का भी नाम शामिल है, जो लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। यानि गौतम गंभीर अगर अपने पद से हट जाएं, तो साथ-साथ इस क्रिकेटर की भी टीम से छुट्टी हो जाएगी। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।
Gautam Gambhir के हटते ही इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि केरल से आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में निरंतर मौके मिले हैं, हालांकि इसके बावजूद वह खुद को साबित कर पाने में बुरी तरह विफल रहे हैं। इसके बावजूद मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया।
दरअसल गौती ने संजू को हमेशा से एक अव्वल दर्जे का खिलाड़ी माना है। कई मौकों पर वह इस 29 वर्षीय खिलाड़ी की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में अब जबकि वह टीम इंडिया में बड़े औदे पर हैं, तो संजू सैमसन को टीम में शामिल कर लिया है। हालांकि जब तक गंभीर हैं, तभी तक वह इस टीम का हिस्सा हैं। उनके हटते ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज की भी छुट्टी हो जाएगी।
पिछली पांच पारियों का कुछ ऐसा रहा है हाल
संजू सैमसन (Sanju Samson) की पिछली पांच पारियों पर गौर करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 70 रन बनाए हैं। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ 1 रन, जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में 12 रन, पांचवे टी20 में 58 रन व श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में 0 रन दर्ज है।
बता दें कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में शुभमन गिल की जगह मौका दिया गया था। हालांकि वह अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में तीसरे टी20 में संजू को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. 24 चौके, 10 छक्के, ईशान किशन ने रचा इतिहास, वनडे में टी20 के अंदाज से ठोका 210 रन का दोहरा शतक