Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘वो दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया…’, IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखना चाहता है ये पूर्व क्रिकेटर

'The day is not far when Team India...', this former cricketer wants to see Pakistani players in IPL

IPL: दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने का सपना अब हर एक खिलाड़ी देखता है। क्योंकि, आईपीएल पैसों के साथ खिलाड़ी को शौहरत भी देती है। जिससे खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बड़ा बना पाता है। आईपीएल से कई ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो की अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं।

लेकिन आईपीएल में पडोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अनुमति नहीं है। जिसके चलते कई बार सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस इस बात की डिमांड कर चुकें हैं कि, पाक खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिले। वहीं, इस बीच एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने इस बात पर अपनी प्रतिकिर्या दी है।

IPL में मिले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका

'वो दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया...', IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखना चाहता है ये पूर्व क्रिकेटर 1

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर अब्बास ने मीडिया से बात करते हुए एक इंटरव्यू में आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को न खेलने की अनुमति पर अपनी बात रखते हुए कहा कि,

“अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है। तो फिर वो कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि पाकिस्तान की टीम भारत जाएगी। कई साल हो गए हैं, जब भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं आई है। पाकिस्तान के पास अब शाहबाज शरीफ के रूप में नया प्रधानमंत्री है। वहीं भारत में लोकसभा चुनाव के बाद अगर दोनों देशों की सरकारें आपस में बात करें तो फिर दोनों ही टीमें एक दूसरे के साथ खेल सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “इरादे नेक होने चाहिए। पाकिस्तान के लोग भारत की मेजबानी करना पसंद करेंगे। पहले भी भारतीय प्लेयर्स का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया है। अगर सरकारें आपस में बैठकर बात करें तो फिर वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तानी खिलाड़ी भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।”

एक सीजन में पाक खिलाड़ियों को मिला था मौका

बता दें कि, आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। तब किसी ने नहीं सोचा था कि, आईपीएल एक दिन क्रिकेट दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन जाएगी। आईपीएल 2008 के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला था।

आईपीएल 2008 में पाकिस्तान टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी खेले थे। जिसमें शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, शोएल तनवीर और मोहम्मद आसिफ जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेले थे। लेकिन इसके बाद साल 2008 में हुए मुंबई आंतकी हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से सरकार ने रोक लगा दी।

पाकिस्तान के कई बड़े स्टार बन सकते हैं आईपीएल का हिस्सा

पाकिस्तान टीम में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्हें आईपीएल की किसी भी टीम में मौका मिला सकता है। अगर सरकार पाक खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति देती है तो पाक टीम के कई स्टार खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। जिसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान का नाम शामिल है।

22 मार्च से हो रही है आईपीएल की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक कुल 16 सीजन खेले जा चुकें हैं। जिसमें हर एक सीजन में सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले हैं। जबकि अब आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप खेलने वेस्टइंडीज रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित कप्तान-हार्दिक उपकप्तान, कोहली का नाम गायब

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!