BCCI: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। क्योंकि, 22 नवंबर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। पर्थ टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है।
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) अब बहुत जल्द ही सचिव पद से हटने वाले हैं। क्योंकि, जय शाह अब 1 दिसंबर से आईसीसी (ICC) के चेयरमैन बन जाएंगे। बता दें कि, जय शाह जैसे ही बीसीसीआई के सचिव पद से हटेंगे। उसके तुरंत बाद टीम इंडिया में जय शाह के 2 सबसे बड़े दुश्मनों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
BCCI इन 2 खिलाड़ियों को दे सकती है मौका
भारतीय क्रिकेट के सचिव जय शाह (Jay Shah) अपने कार्यकाल में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया है। जिसके चलते उनका यह कार्यकाल काफी लंबे समय तक याद किया जाएगा।
हालांकि, अब बीसीसीआई के सचिव पद पर जो भी बैठेगा वह टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की तीनों फॉर्मेट में वापसी करा सकता है। यह दोनों खिलाड़ी अपनी गलती के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। जबकि जय शाह ने इन दोनों खिलाड़ियों की गलती पर बहुत ही सख्त निर्णय भी लिया था।
अय्यर और ईशान को कॉन्ट्रैक्ट से निकाला बाहर
आपको बता दें कि, जय शाह ने बहुत ही बड़ा एक्शन श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के खिलाफ लिया था। क्योंकि, अय्यर और ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियो को बड़ा झटका लगा था। यह फैसला इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर इस लिए लिया गया क्योंकि, अय्यर और ईशान ने आईपीएल को ज्यादा तवज्जो दिया था और घरेलु क्रिकेट में खेलने से साफ़ मना कर दिया था।
अब हो सकता है वापसी
स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। लेकिन जय शाह के कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब अय्यर तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले 1 साल से टीम इंडिया से पूरी तरह से बाहर चल रहें हैं। हालांकि, अब ईशान किशन की वापसी भी संभव नजर आ रही है।