The day Virat Kohli retires, this player will become India's number 3 batsman, Dhoni also believes in his talent.

Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में इंडियन क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ माने जाते है लेकिन विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद से निजी कारणों के चलते क्रिकेट फील्ड से थोड़े दूर ही दिखाई दिए है. ऐसे में बीसीसीआई के पास यह सही समय है जब सिलेक्शन कमेटी इंडियन क्रिकेट में मौजूद प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल होने का मौका देकर उनसे प्रदर्शन निकलवा सकती है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी से अवगत कराने जा रहे है जो विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर 3 पर खेलने के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है. उससे भी खास बात यह है कि इस भारतीय खिलाड़ी के प्रतिभा का लोहा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी मानते है.

विराट कोहली के रिप्लेसमेंट बन सकते है साई सुदर्शन

Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज़ साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए अब तक केवल 3 मुक़ाबले खेले है. इन 3 मुक़ाबलों में साई सुदर्शन ने 63.50 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 127 रन बनाए है. वनडे क्रिकेट में अब तक खेले 3 मुक़ाबलों में साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए 2 अर्धशतकीय पारी खेल ली है. साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के टेम्परामेंट को देखकर ऐसा लगता है कि वाइट बॉल क्रिकेट में साई सुदर्शन विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है.

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते है सुदर्शन

22 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते है. साई सुदर्शन मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में जारी रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) के सीजन में विधर्ब के खिलाफ जारी सेमीफाइनल मुक़ाबले में खेलते हुए नज़र आ रहे है. साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए (India A) की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ के एक शतकीय और अर्धशतकीय पारी खेली थी.

IPL में भी दिखा चूके है सुदर्शन अपने बल्ले का कमाल

Team India

आईपीएल क्रिकेट में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) गुजरात टाइटंस की टीम से खेलते है. गुजरात टाइटंस की टीम के लिए आईपीएल क्रिकेट में साई सुदर्शन नंबर 3 पर ही बल्लेबाज़ी करते है. साई सुदर्शन ने साल 2023 के फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 96 रनों की अहम पारी खेली थी. साई सुदर्शन की इस पारी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी सुदर्शन की खूब तारीफ़ की थी. आईपीएल (IPL) क्रिकेट साई सुदर्शन के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 13 मुक़ाबलों में 4 अर्धशतकीय पारी की मदद से 507 रन बनाए है.

यह भी पढ़ेंः WTC POINTS TABLE: न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार से भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, अब इस टीम से फ़ाइनल खेलेगी टीम इंडिया