भारत: एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब चंद दिनों कहीं समय बाकी रह गया है। एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारतीय टीम ने अपनी स्क्वाड कभी ऐलान काफी दिनों पहले कर दिया है और उसमें कई अहम खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई जैसे कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम भारत के उन 10 खिलाड़ियों की बात करते हैं जिनका भारत के लिए T20 करियर लगभग खत्म हो चुका है। अब सिर्फ उम्मीद के सिवा कुछ भी बाकी नहीं है। क्योंकि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी तो काफी लंबे समय से भारत की T20 टीम से बाहर चल रहे हैं।
इन 10 खिलाड़ियों का करियर भारत के लिए खत्म?
केएल राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) एक वक्त पर भारत की T20 टीम के खिलाड़ी हुआ करते थे। वह भारत के लिए दो T20 विश्व का भी खेल चुके हैं। लेकिन साल 2022 टी20 विश्व कप केएल राहुल के लिए नासूर बन गया। और उसके बाद केएल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया और अब तक केएल राहुल की भारत की T20 (Indian T20 Team) टीम में वापसी नहीं हो सकी है।
श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर को भी एशिया कप (Asia Cup) की टीम में मौका नहीं मिला है। और काफी समय से श्रेयस अय्यर भारत की T20 सेटअप से बाहर चल रहे हैं।
हर किसी को उम्मीद थी कि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद श्रेयस अय्यर को भारत की T20 टीम में चुना जाएगा. लेकिन शुभमन गिल को टीम में चुन लिया गया और उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। अब श्रेयस की भारत की T20 टीम (Indian T20 Team) में वापसी की उम्मीदें भी बेहद कम दिखाई दे रही है। क्योंकि अगर शुभमन गिल ने रन बना दिए तो उनकी जगह काफी समय के लिए पक्की हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : PCB का एक्शन प्लान! मैच फिक्सिंग पर रोक लगाने के लिए नया नियम होगा लागू
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चोट की वजह से मोहम्मद शमी ने हाल ही में कई सारे अहम विदेशी दौरे मिस किये जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड द्वारा बेहद अहम रहा. जहां चोट की वजह से उन्हें नहीं चुना गया।
फिलहाल मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट है लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में जगह नहीं दी है। और अब ऐसा लग रहा है कि मोहम्मद शमी का भारत के लिए T20 करियर लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा है।
रवि बिश्नोई
भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के परमानेंट स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेलते नजर आ रहे थे। लेकिन आईपीएल में खराब प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ है।
उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को टीम इंडिया में मौका मिला है. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती इस वक्त जिस लय में है ऐसा लग रहा है कि काफी लंबे समय तक रवि बिश्नोई के लिए भारत के T20 सेटअप में जगह बन पाना बेहद मुश्किल है। हालांकि अभी यह तो नहीं कह सकते कि उनका करियर लगभग खत्म हो गया है लेकिन फिलहाल उम्मीद टूटती नजर आ रही है।
युजवेंद्र चहल
भारतीय टीम के एक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल तो काफी लंबे समय से भारत की हर फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे हैं। और जिस तरीके का उनका खराब प्रदर्शन आईपीएल में भी रहा है उनकी वापसी के दरवाजे लगभग खत्म नजर आ रहे हैं।
और अगर भारत को कभी लेग स्पिनर की जरूरत पड़ी तो चयनकर्ता रवि बिश्नोई की तरफ देख सकते हैं क्योंकि उनकी उम्र भी युजवेंद्र चहल से काफी कम है।
राहुल त्रिपाठी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों से खेलने वाले भारतीय टीम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भारत की T20 टीम में जगह मिली थी। उन्होंने डेब्यू भी किया लेकिन प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। और अब भारत के पास जिस तरह के खिलाड़ी आ रहे हैं राहुल त्रिपाठी का T20 टीम में कमबैक बेहद मुश्किल लग रहा है। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में उनकी वापसी के दरवाजे भी लगभग खत्म नजर आ रहे हैं।
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की T20 में बल्लेबाजी पर हमेशा से सवालिया निशान रहा है। ऋषभ पंत ने भारत के लिए काफी T20 मुकाबले खेले हैं लेकिन अगर उनके प्रदर्शन को देखेंगे तो साफ तौर पर पता लगेगा कि अब तक वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
और अब जिस तरह से संजू सैमसन और जितेश शर्मा,ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जा रहा है उनकी भी T20 फॉर्मेट में वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है।
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी भारत की T20 टीम में वापसी के दरवाजे लगभग बंद नजर आ रहे हैं। क्योंकि भुवनेश्वर कुमार ने तो आईपीएल में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें तवज्जो नहीं दी।
और अब अगर भविष्य में भारत को इस तरह के गेंदबाजों की जरूरत भी पड़ती है तो बेहद कम उम्मीद है की चयनकर्ता भुवनेश्वर कुमार की तरफ देखेंगे।
उमेश यादव
भारतीय टीम के एक और तेज गेंदबाज उमेश यादव की बात की जाए तो उमेश यादव भी भारत की हर फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे हैं। और उनका अब भारत की T20 मैं भी वापसी बेहद मुश्किल दिखाई दे रही है। क्योंकि आईपीएल में भी उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।
अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में मुंबई की टीम की कप्तानी छोड़ी। आईपीएल में कोलकाता की टीम की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे की भी भारत की T20 टीम में वापसी बेहद मुश्किल है। क्योंकि अब भारत युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहा है और अजिंक्य रहाणे अब युवा खिलाड़ियों की श्रेणी से कोसों दूर जा चुके हैं।