Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हार्दिक-पंत और राहुल तीनों का टूटा सपना, रोहित शर्मा के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का कप्तान बनाना हुआ तय

Rohit Sharma

Rohit Sharma: इस समय टीम इंडिया टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारियों में जुटी हुई है। टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। हालांकि, रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के लिए कोच के साथ-साथ कप्तान की खोज में भी जुटा हुआ है। आपको बता दें विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का हेड कोच का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। वहीं, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को नया कप्तान खोजना भी चुनौती है।

Rohit Sharma लेगें रिटायरमेंट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा इस समय 37 साल के हैं और ऐसे में उनके अंदर अब अधिक क्रिकेट नहीं बची है। ऐसे में संभव है कि रोहित वें जल्द ही क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दें। इससे पहले रोहित शर्मा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अब ऐसे में रोहित शर्मा के उत्तराधिकार के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय कई सारे विकल्प मौजूद हैं।

हार्दिक-पंत और राहुल नही बनेंगे कप्तान

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनने की रेस में केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी बीसीसीआई के प्रिय हैं। तीनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में कवहीं, केएल राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में लेकर गए थे। केएल राहुल कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और केएल राहुल साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान हैं। हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं और पंत ने टीम इंडिया के लिए कई शानदर पारियां खेली हैं।

यह खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान

हालांकि, इन सबके बाद भी रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम कप्तानी केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को मिल सकती है। श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फाइनल और इस सीजन केकेआर को फाइनल में पहुंचा चुके हैं। ऐसे में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर ट्रॉफी उठा लेते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया के वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाने चाहते हैं जय शाह, पंटर ने भी BCCI को सुना दिया अपना फैसला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!