विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है और इन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। विराट ने टी20आई और टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया गया है और ये अब सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही ये आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग भी दुनिया भर में है और युवा खिलाड़ी इन्हें देखकर प्रेरणा लेते हैं और इनके जैसे बनने की कोशिश करते हैं। लेकिन हाल ही में आई एक खबर ने विराट कोहली समेत इनके समर्थकों को भी मायूस कर दिया है। खबरें आई हैं कि, विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाले 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी की मृत्यु हो गई है।
मात्र 22 साल की उम्र में Virat Kohli को आइडल मानने वाले खिलाड़ी की मौत

भारत के अंदर विराट कोहली (Virat Kohli) की दीवानगी बहुत ज्यादा है और कई लाख युवा खिलाड़ी इन्हें अपना आदर्श मानते हैं और इनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। इन्हीं फॉलोवर्स में से एक थे बंगाल के 22 वर्षीय खिलाड़ी प्रियजीत घोष, प्रियजीत घोष पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे और ये बंगाल प्रो टी20 लीग में भी खेल चुके थे।
Gone too soon, but never forgotten.
We at Bengal ProT20 League deeply mourn the untimely passing of Priyajit Ghosh.
May his soul rest in peace. 🕊️#RestInPeace pic.twitter.com/meSikIY5vX— Bengal Pro T20 League (@bengalprot20) August 3, 2025
लेकिन 22 साल की उम्र में जिम करते हुए इनकी मृत्यु हो गई है। डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि, प्रियजीत घोष की मृत्यु हृदयगति रुकने की वजह से हुई है। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो दिवंगत क्रिकेटर की आत्मा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
लगातार बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है जब खिलाड़ियों की मौत फिजिकल एक्टिविटी के दौरान हुई हो। पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि, खिलाड़ी मैदान में खेलते वक्त, जिम करते वक्त ऐसी अप्रिय घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। जब एक्सपर्ट्स से इन विषयों के ऊपर बात की जाती है तो वो कहते हैं कि, मौजूदा समय का परिवेश पूरी तरह से बदल गया है और लोग अपनी जीवन शैली को सुधारने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि, लोगों को अपनी फिटनेस के साथ-साथ खान-पान में भी ध्यान देने की आवश्यकता है और उन्हें प्राकृतिक चीजों को ही खाने की जरूरत है। बिगड़ती हुई जीवन शैली और प्राकृतिक चीजों से दूरी की वजह से ऐसी घटनाएं घट रही हैं।
इसे भी पढ़ें – 1 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, टेस्ट वाले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को मौका