The face of the Indian team will change on the South Africa tour, not Hardik, these 14 players will debut under the captaincy of Shreyas Iyer!

Shreyas Iyer : वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का पहला विदेशी दौरा दिसंबर में सॉउथ अफ्रीका में है. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 मुक़ाबले, 3 वनडे मुक़ाबले और 2 टेस्ट मैच खेलने है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम के लिए सबसे बड़ा गोल अगले वर्ष होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है.

इसी चीज को देखते हुए टीम इंडिया के चीफ़ सेलेक्टर वर्ल्ड कप के टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट दे सकते है. मीडिया में हाल ही में ऐसी भी रिपोर्ट्स आ रही है कि इस सीरीज के लिए चुने जाने वाले टीम इंडिया में 14 खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी

shreyas iyer

वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद लगभग सभी खिलाड़ियों को इस साल के अंत में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रेस्ट दे सकते है. ऐसे में टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले सभी मुक़ाबलों के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकते है. यह पहला मौका जब श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलेगा. इससे पहले श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की हुई है.

14 खिलाड़ियों को मिल सकता है दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका

साउथ अफ्रीका दौरे पर सिलेक्टर सभी नए चेहरे को टीम इंडिया के स्क्वाड में चुन सकते है. जिन खिलाड़ियों ने भारत में हो रहे घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है उन्हें इसका ईनाम टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के रूप में मिल सकता है. सरफ़राज़ खान, प्रियांक पांचाल, चिराग जानी समेत कई खिलाड़ियों साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, चिराग जानी, सरफ़राज़ खान ( विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, साई किशोर, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, शम्स मुलानी, मनन वोहरा, आकाशदीप, नवनीत सिसोदिया

Advertisment
Advertisment

Also Read: अजीत अगरकर ने बना लिया मन, वर्ल्ड कप में अक्षर की जगह अश्विन नहीं 217 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को देंगे मौका