The former captain got very angry on this action of Ishan Kishan and Shreyas Iyer

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे होनहार खिलाड़ियों में शुमार ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और अपनी हरकतों की वजह से दोनों को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा है। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान काफी ज्यादा गुस्सा हैं और उन्होंने दोनों को लेकर काफी कुछ कहा है।

Ishan Kishan और श्रेयस अय्यर की हरकत से पूर्व कप्तान को आया गुस्सा!

The former captain got very angry on this action of Ishan Kishan and Shreyas Iyer

ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर दोनों ही भारतीय टीम के सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं और दोनों ने इसे साबित भी किया है। लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों की हरकतें काफी खराब रही हैं, जिससे सभी उनसे नाराज हैं। दरअसल, दोनों इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। मगर फिर भी दोनों में से कोई भी रणजी नहीं खेल रहा है।

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में सभी खिलाड़ियों को रणजी खेलने को कहा था। मगर कोई भी बोर्ड के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है। यही वजह है कि मैनेजमेन्ट के साथ ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी दोनों से नाराज हैं और उन्होंने दोनों को लेकर काफी कुछ कहा है।

सौरव गांगुली ने ईशान-अय्यर को लेकर कई बड़ी बात

रेवस्पोर्ट्ज़ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर को लेकर बात करते हुए कहा कि जब आप टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। गांगुली दोनों को ऐसा नहीं करते देख काफी आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि ये काफी हैरान करने वाला है कि दोनों रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) नहीं खेल रहे हैं।

साथ ही उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाले जाने को लेकर बात करते हुए कहा कि बोर्ड ने जो भी फैसला लिया है वह अच्छा ही होगा और उन्होंने ऐसा फैसला सोच-समझकर ही लिया होगा। गांगुली का मानना है कि जब आप बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के खिलाड़ियों में शामिल हो तो आपको खाली समय में घरेलू क्रिकेट खेलना बेहद जरुरी है। मालूम हो कि ईशान करीब 3 तो वहीं अय्यर आधा महीने से बाहर हैं।

इतने समय से बाहर हैं दोनों खिलाड़ी

ईशान किशन (Ishan Kishan) आखिरी बार साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन वहां टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। जबकि श्रेयस अय्यर मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद टीम से बाहर हुए हैं, जोकि 2 फरवरी से खेला गया था। अय्यर को खराब प्रदर्शन की वजह से ड्राप किया गया है।

यह भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होते ही तमतमा गए शिखर धवन, अब 28 गेंदों में इतने रन कूट BCCI को दिया करारा जवाब