Team India

Team India: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिला है। राहुल द्रविड़ के बाद से ये पद रिक्त था। बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) के इस बड़े पद पर नियुक्त किया है। श्रीलंका दौरे मुख्य कोच के रूप में गौती का पहला टास्क है।

बता दें कि अगले तीन साल तक पूर्व भारतीय खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक वह टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़े रहेंगे। हालांकि उनके कार्यकाल में फल बेचने वाले का बेटा जोकि एक होनहार खिलाड़ी है, उसकी शायद ही वापसी हो पाएगी। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

अब नहीं होगी इस खिलाड़ी की Team India में वापसी

Umran Malik-Team India

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आने के बाद से कुछ खिलाड़ियों के लिए वापसी के रास्ते हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं। इस सूची में कश्मीर के घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का भी नाम शामिल है। बता दें कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचने का सफर काफी फ्रेरणादायक रहा है।

वह एक फल बेचने वाले के बेटे हैं। उमरान ने साल 2022 में भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि वह केवल 10 वनडे, 8 टी0 मुकाबले खेलकर एक साल में ही टीम से बाहर हो गए। वनडे में उनके नाम 13 विकेट तो वहीं टी20 में 11 विकेट दर्ज है।

कभी दूसरे शोएब अख्तर कहे जाते थे

उमरान मलिक (Umran Malik) ने पहली बार साल 2022 में क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए एक मैच के दौरान 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी। देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर छा गए।

Advertisment
Advertisment

लोग उन्हें दूसरे शोएब अख्तर के नाम से बुलाने लगे। यही वजह है कि बेहद कम समय में ही उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम इंडिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल गया। हालांकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता की काफी कमी लगी। इसके पीछे एक वजह ये हो सकती है कि उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिला। जिसके चलते उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले नीता अंबानी को लगा गहरा सदमा, रोहित समेत 6 दिग्गज खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का किया फैसला