'The game of our time is then coach...', former Pakistan player continued to question Virat Kohli's ability, told Sachin to be the best

Virat Kohli: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने 50 शतक पूरा करने वाले भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की सराहना ही है। शोएब ने विराट को आधुनिक युग के महान बल्लेबाज बताया है।

साथ ही उन्होंने विराट कोहली कौ चैलेंज किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अगर उनके समय खेल रहे होते तो उन्हें जरूर रन बनाने में तकलीफ होती, लेकिन उतना ही रन बनाते जितना अभी बनाए हैं। शोएब ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ तो की, लेकिन विराट से भी बेहतर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बताया है। शोएब ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli की काबिलियत पर उठाए सवाल!

'हमारे समय खेलता तब बताते...', पूर्व पाक खिलाड़ी ने विराट कोहली की काबिलियत पर उठाए सवाल, सचिन को बताया बेस्ट 1

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब (Shoaib Akhtar) अख्तर इंटरनेशनल लीग टी20 सीज़न दो के लिए यूएई में हैं। वह इस लीग से ब्रांड एंबेसडर और कमेंटेटर के रूप में जुड़े हुए हैं। एएनआई से एक्सक्लूसिव बात करते हुए अख्तर ने कहा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने जमाने में खेलते तो उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था, लेकिन फिर भी उन्होंने अब तक जितने रन बनाए हैं, उतने ही रन बनाते।

“उस समय, सचिन एक गेंद से खेल रहे थे, जो दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स स्विंग करती थी। केवल एक सर्कल था। आज, सचिन को बहुत सारे रन बनाए होंगे। वह अब तक के सबसे महान हैं… रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा आदि, वसीम अकरम और शेन वार्न भी महान हैं”

विराट और सचिन दोनों महान

'हमारे समय खेलता तब बताते...', पूर्व पाक खिलाड़ी ने विराट कोहली की काबिलियत पर उठाए सवाल, सचिन को बताया बेस्ट 2

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर इस खेल के दो महानतम बल्लेबाज हैं। विराट की तुलना उनकी निरंतरता और टीम इंडिया उनकी बल्लेबाजी पर निर्भर होने के कारण मास्टर ब्लास्टर से की जाती है। दोनों ने अपने अपने काल में देश की क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है।

Advertisment
Advertisment

सचिन और विराट का रिकॉर्ड

आपको बता दें टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)  ने 522 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 580 पारियों में 54.11 की औसत से 26,733 रन बनाए हैं, जिसमें 80 शतक और 139 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 है. वह 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।
वहीं मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैच में 34357 रन बनाए हैं। 100 शतक और 164 अर्द्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। इनका उच्चतम स्कोर 248 रहा है।

यह भी पढ़ेंःमुंबई इंडियंस ने रातों-रात बदला अपना उपकप्तान, सूर्या नहीं, 25 साल के बच्चे को दी ये जिम्मेदारी