चैंपियंस ट्रॉफी के साथ समाप्त हुआ इन 4 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी 1

एक तरफ जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला भारत ने जीतकर इतिहास रचा, तो वहीं दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों का करियर भी खत्म कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में टीम के खराब प्रदर्शन की गाज कुछ खिलाड़ियों पर गिरी है। इस लिस्ट में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, मुश्फिकुर रहमान और मोहम्मद नबी का नाम शामिल है।

महमूदुल्लाह रियाद

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ समाप्त हुआ इन 4 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी 2

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद महमूदुल्लाह रियाद ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। महमूदुल्लाह रियाद ने 12 मार्च 2025 को अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

बता दें कि महमूदुल्लाह ने पहले ही 2021 में टेस्ट और 2024 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 430 मैचों में 11047 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

स्टीव स्मिथ

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का करियर भी खत्म कर दिया। स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन्होंने इसलिए लिया है, ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके।

स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें लगता है कि अब दूसरों के लिए ‘रास्ता बनाने’ का सही समय है। वनडे क्रिकेट वैसे भी पहले के तुलना में काफी कम खेले जाते हैं। स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 170 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 5,800 रन बनाए। वह अभी भी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मोहम्मद नबी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025)के बाद मोहम्मद नबी के संन्यास को लेकर कुछ खबरें आई थीं, लेकिन उन्होंने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है। पहले खबरें थीं कि मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। लेकिन, उन्होंने बाद में अपना मन बदल लिया है और संन्यास से यू-टर्न ले लिया है।

मोहम्मद नबी का कहना है कि वह अपने बेटे हसन ईशाखिल के साथ अफगानिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मोहम्मद नबी ने आईसीसी से बातचीत में कहा, ‘शायद ये मेरे आखिरी वनडे (चैंपियंस ट्रॉफी) नहीं होंगे। मैं शायद आगे कम वनडे खेलूंगा और युवाओं को अनुभवी बनाने का प्रयास करूंगा। मैंने सीनियर्स से इस संबंध में चर्चा की है और उच्च स्तरीय खेलों में शायद ये हम देखेंगे। ये मेरी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

मोहम्मद शमी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों में 9 विकेट लिए। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए थे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 9 ओवर में 74 रन देकर 1 विकेट लिया। मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वह गोल्डन बॉल अवार्ड जीतने से चूक गए।

यह भी पढ़े: IPL सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिल्स को लगा बड़ा झटका, दो स्टार प्लेयर्स ने खेलने से किया साफ़ इनकार