रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों पर BCCI का चाबुक चला है। BCCI के बार-बार कहने पर भी ईशान किशन रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबला नहीं खेले वहीं श्रेसय अय्यर के रणजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले चोट का बहाना करके रणजी ना खेलने का फैसला करने पर BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को सजा दी है। BCCI ने दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है।
अय्यर को 3 करोड़ और ईशान को एक करोड़ सालाना मिलता था। एक तरफ रणजी ना खेलने वाले खिलाड़ी को सजा दी गई तो वहीं दूसरी तरफ लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच खेलने वाले खिलाड़ी को इनाम के रूप में अजीत अगरकर टी20 विश्वकप का टिकट भी दे सकते हैं।
ऐसे तो लोगों का मानना है कि IPL के प्रदर्शन के आधार पर ही टी20 विश्वकप के लिए टीम का चयन होना है, लेकिन जिस तरीके से रणजी को लेकर BCCI सीरियस दिख रही है, उसके हिसाब से लगता है कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को तबज्जो देने वाले खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी ताकी अगले सीजन से और भी कई खिलाड़ियों का रुझान रणजी की ओर बढ़े।
संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) को विश्वकप का टिकट मिल सकता है, क्योंकि विश्वकप में विकेटकीपर की खोज जारी है। संजू सैमसन ने पूरे सीजन में रणजी के मुकाबले खेले हैं। IPL में वह RR की कप्तानी करते दिखाई देंगे। सैमसन भारत के लिए 25 टी20 मैचों की 22 पारियों 374 रन बनाए हैं। सर्वाधिक स्कोर 77 का रहा है और स्ट्राइक रेट 133.09 का रहा है।
साई किशोर
साई किशोर (Sai Kishore) ने इस सीज़न रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नौ मैचों की 15 पारियों में 53 विकेट लेकर विकेट लेने के मामले में टॉप कर काबिज हैं। उनका औसत 18.49 है। अनके इस प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु की टीम इस साल रणजी से सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वेस्टइंडीय में विश्वकप होना है, जहां स्पिनर को मदद मिलेगी। ऐसे में साई किशोर को मौका दिया जा सकता है।
शार्दुल ठाकुर
ICC टूर्नामेंट से ठीक पहले बेहतर प्रदर्शन करके टीम में जगह पाने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी विश्वकप की टीम में शामिल किया जा सकता है। सेमीफाइनल मुकाबले में शतक लगाकर शार्दुल ने वापसी के संकेत दे दिए हैं। इस बार पूरे सीजन में रणजी के लिए शार्दुल ठाकुर मौजूद रहे हैं। वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी ठीक- ठाक प्रदर्शन किया है। ठाकुर का टिकट भी टी20 विश्वकप की टीम के लिए कट सकता है।