Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: पिछले दिनों बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान होते ही कोलकाता नाइट राइडर्स के चार क्रिकेटरों की किस्मत खुल गई है। गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही इन चार खिलाड़ियों का श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज में मौका मिल सकता है।

Gautam Gambhir की वजह से इनको मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही केकेआर के लिए खेलने वाले इन चार खिलाड़ियों का श्रीलंका दौरे पर टी20आई टीम में जगह मिल सकती है। इस लिस्ट में फिनिशर रिंकू सिंह, तेज गेंदबाज हर्षित राणा, ऑलराउंडर वेंकेटेश अय्यर और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिल सकती है। इन चारों खिलाड़ियों ने केकेआर के लिए आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों का नाम चयन समिति के सामने रख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh का धमाल

टी20 विश्व कप के रिजर्व लिस्ट में शामिल रहने वाले रिंकू सिंह को जिम्बॉब्वे दौरे के लिए चुना गया है। इस समय भारत बनाम जिम्बॉब्वे के बीच खेली जा रही सीरीज के दूसरे मैच में रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए श्रीलंका दौरे के लिए टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रिंकू ने दूसरे मैच में 22 गेंदों पर पांच छक्के और दो चौके की मदद से 48 रन बनाए हैं। वहीं, केकेआर के लिए फाइनल मैच में वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने 370 रन बनाए थे। चक्रवर्ती ने आईपीएल 2024 में 13 पारियों में 8 की इकॉनमी से 20 विकेट निकाले थे और हर्षित राणा ने 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे।

श्रीलंका दौरे पर Hardik Pandya बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

श्रीलंका दौरे पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक पांड्या इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। इससे पहले हार्दिक गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके हैं। हार्दिक पांड्या को भारतीय क्रिकेट टीम के टीम की कप्तानी का भी अनुभव है और उन्होंने टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए 16 टी20आई मैचों में 10 में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!, डेविड वॉर्नर का छोटा भाई कैप्टन, रोहित-कोहली बाहर