These players may get a chance as reserves in T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह बनाने के लिए काफी लम्बे समय से कई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद कइयों को टीम में मौका नहीं मिलने वाला है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो मुख्य टीम में नहीं होने के बावजूद वेस्टइंडीज रवाना हो सकते हैं।

यानी उन्हें रिजर्व के तौर पर टीम में मौका मिल सकता है। आइए ऐसे ही 4 स्टार खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बीसीसीआई (BCCI) रिज़र्व के तौर पर मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है रिज़र्व के तौर पर मौका

These players may get a chance as reserves in T20 World Cup 2024

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) का आधिकारिक ऐलान किए जाने में अभी थोड़ा समय बाकि है। लेकिन उससे पहले आई रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल (Shubman Gill), रियान पराग (Riyan Parag), अक्षर पटेल (Axar Patel) और खलील अहमद (Khaleel Ahmed) मुख्य 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।

मगर उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने उन्हें रिज़र्व के तौर पर खिलाने का फैसला किया है। हालांकि इसके कितनी सच्चाई है यह नहीं कहा जा सकता। मगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अनुसार बीसीसीआई रिज़र्व के तौर पर चुन सकती है।

आईपीएल 2024 में गिल, पराग, अक्षर और खलील का प्रदर्शन

आईपीएल सीजन 17 (IPL Season 17) में अब तक शुभमन गिल के बल्ले से 10 मैचों में 140.96 की स्ट्राइक रेट से 320, रियान पराग के बल्ले से 8 पारियों में 159.61 की स्ट्राइक रेट से 332 और अक्षर पटेल के बल्ले से 9 पारियों में 149 रन निकले हैं। इसके साथ ही अक्षर ने 9 विकेट भी लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

वहीं खलील अहमद की बात की जाए तो उन्होंने 12 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है। ऐसे में काफी उम्मीदें हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इन सभी को रिज़र्व के तौर पर मौका दे सकती है। मालूम हो कि बीसीसीआई द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) का आधिकारिक ऐलान आज (30 अप्रैल) शाम तक या कल तक में कर दिया जाएगा।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की मैन 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: अगरकर-द्रविड़ और रोहित की मीटिंग में रातोंरात हुआ फैसला, टी20 वर्ल्ड कप से केएल राहुल बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस