the-match-was-played-not-by-india-but-by-jay-shah-and-bcci-after-winning-the-asia-cup-fans-made-allegations-of-fixing

एशिया कप (Asia Cup): श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया। एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका टीम क्रीज पर मात्र 15.2 ओवर तक ही टीक पाई और 50 रनों पर ढेर हो गई।

फाइनल जैसे मुकाबले में श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी देख अब सोशल मीडिया पर मानना है की भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला पहले से ही फिक्स था। जबकि सोशल मीडिया पर अब BCCI और जय शाह (Jay Shah) को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

सोशल मीडिया पर किया गया BCCI और जय शाह को ट्रोल

एशिया कप में भारत का प्रदर्शन सभी मैचों में शानदार रहा। इस एशिया कप में टीम को मात्र बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जबकि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन और श्रीलंका की घटिया प्रदर्शन के बाद अब सोशल मीडिया पर ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबला पहले से ही फिक्स था। फाइनल मैच में श्रीलंका टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम मात्र 50 रनों पर ही ढेर हो गई। फाइनल मैच खत्म होने के बाद अब BCCI और जय शाह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

यहां देखें रिएक्शन:

एक तरफा रहा फाइनल मैच

एशिया कप 2023 में सभी को उम्मीद थी की भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबले में हमें शानदार खेल देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और श्रीलंका टीम को पहले बल्लेबाजी करना महंगा पड़ा और टीम 50 रनों पर ही ढेर हो गई।

टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके। जबकि सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट झटक मैच पलट दिया। श्रीलंका की तरफ से 9 बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, मात्र 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और ईशान किशन ने टीम को 10 विकेट से आसान जीत दिला दी।

Also Read: ‘उन 2 खिलाड़ियों की वजह से जीते….’ कप्तान रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया भारत को एशिया कप चैंपियन बनाने का पूरा श्रेय

Advertisment
Advertisment