IPL
IPL

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। IPL में सभी टीमों ने लगभग अपने 3-3 मैच खेल लिए हैं और इनमें से कई टीमों को जीत मिल चुकी है तो वहीं कई टीमों को अभी भी पहली जीत का इंतजार है।

IPL के इस सत्र में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, एक ओर जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है तो वहीं कई युवा खिलाड़ियों को टीम की बागडोर संभालनी पड़ रही हैं। इस IPL सत्र में युवा खिलाड़ियों ने अपने नेतृत्व से सभी को हैरान किया है तो वहीं कई कप्तान इस जिम्मेदारी को संभालने में असफल साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL में बतौर कप्तान आखिरी सीजन खेल रहा है यह खिलाड़ी

टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन बन बैठा हैं दुनिया की सबसे शक्तिशाली IPL टीम का कप्तान 1

IPL 2024 अपने पीक में आ चुका है और यहाँ से हर एक मैच से टूर्नामेंट में टीम के अस्तित्व की लड़ाई लड़ी जा रही है और सभी कप्तानों ने इस लड़ाई के लिए अपनी कमर को कस ली है। लेकिन CSK के नवनिर्वाचित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अपने दायित्व को निभाने में बुरी तरह से असफल हो रहे हैं और अब उनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, कहीं IPL 2024 बतौर कप्तान उनके करियर का आखिरी सीजन न साबित हो जाए।

कठिन फैसलों को लेने में असफल साबित हो रहे हैं गायकवाड़

IPL 2024 में CSK की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ मैदान में अपनी टीम के लिए कड़ी फैसले लेने में असफल हो रहे हैं और इसी वजह से टीम को 2 महत्वपूर्ण मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अभी तक लगातार फेल साबित हुए हैं और इसके बावजूद भी ऋतुराज गायकवाड़ उन्हें टीम से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं इसके अलावा एक कप्तान के तौर फैसले लेने के लिए उन्हें पूर्व कप्तान की सलाह लेनी पड़ रही है।

बतौर बल्लेबाज भी फेल हो रहे हैं गायकवाड़

IPL 2024 में CSK की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ बतौर बल्लेबाज इस सीजन में बुरी तरह से चोक कर रहे हैं और इसी वजह से टीम किसी भी मैच में बड़े टोटल बनाने में सफल नहीं हो पा रही है। IPL 2024 में गायकवाड़ के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब इनकी प्लेइंग 11 में भी सही तरीके से जगह नहीं बन रही है लेकिन कप्तानी कोटे से ये हर एक मैच का हिस्सा हो जाएंगे। इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने खेले गए 4 मैचों में 82 की औसत से महज 88 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – क्रिकेट हैं या जंग का मैदान…’ आर्मी वालों के साथ ट्रेनिंग कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...