T20 World Cup 2026: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होगी। इससे पहले हाल ही में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम टी20 सीरीज की तैयारियों जुटेगी। टी20 सीरीज इसी साल अगस्त के महीने में खेली जाएगी।
ऐसे में टी20 फॉर्मेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और उपकप्तान के नामों का ऐलान हो चुका है। साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) टीम की मेजबानी भी इन्हीं के जिम्मे होगी।
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही टी20 फॉर्मेट की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को सौंपी गई है। उनकी टी20 में कप्तानी को देखते हुए, उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान के रूप में चुना जा सकता है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और रणनीतिक सोच उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी सीरीज में जीत दर्ज की है। ऐसे में उनकी कप्तानी को देखते हुए 2026 टी20 वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी जा सकती है।
अक्षर पटेल हो सकते है टीम इंडिया के उप- कप्तान
अक्षर पटेल (Axar Patel) एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में निरंतरता को देखते हुए हाल ही में सेलेक्शन कमेटी ने टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया था। ऐसे में ये अनुमान जताया जा रहा है कि 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया के उप-कप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रासिख सलाम और ईशान किशन