टी20 विश्वकप (T20 World Cup) 2024 का आयोजन एक जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है। सभी टीमें इसकी तैयारी में लगी हैं। पाकिस्तान की टीम PSL खेलकर विश्वकप की तैयारी में लगी है। वहीं भारत में भी 22 मार्च से IPL शुरू होना है, ऐसे में विश्वकप की तैयारी के लिहाज से IPL बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। BCCI के सचिव ने पहले ही टीम के कप्तान और उपकप्तान की घोषणा कर दी है।
उन्होंने विश्वकप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान चुन लिया है। भले ही IPL में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को विश्वकप की टीम में चुने जाने की बात की जा रही है, लेकिन पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन IPL में बेकार हो फिर भी विश्वककप की टीम में जगह उनकी जगह पक्की है।
रोहित कप्तान और हार्दिक होंगे उपकप्तान
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को कप्तान औऱ उपकप्तान बना दिया गया है। अगर इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन IPL में सबसे खराब भी रहता है फिर भी टी20 विश्वकप (T20 World Cup)की टीम में इनका स्थान पक्का है। रोहित शर्मा कप्तानी करने के साथ ही विश्वकप में ओपनर की भूमिका में दिखेंगे।
वहीं हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। पांड्या औऱ रोहित के रिश्ते को लेकर काफी अफवाहें उड़ रही है। देखना IPLमें MI की ओर से खेलते हुए दोनों के बीच संबंध कैसे रहते हैं।
विराट, यशस्वी और बुमराह का नाम तय
टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली, अपने प्रदर्शऩ से सबका दिल जीत लेने वाले यशस्वी जायसवाल और गेंदबाजी विभाग के अगुवा जसप्रीत बुमराह का विश्वकप की टीम में स्थान लगभग पक्का है। इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भले ही IPL में कितना भी खराब क्यों ना हो जाए फिर भी इनको टी20 विश्वकप (T20 World Cup) की टीम में चुना जाएगा।
क्योंकि यह सभी खिलाड़ी अनुभवी हैं साथ ही इन्हें बड़े टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना आता है। यह सभी खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में शानदार खेल का नजारा प्रस्तुत कर सकते हैं।
पांच जून को भारत का मुकाबला
टी20 विश्वकप (T20 World Cup) 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतिक्षित मुकाबला भारत औऱ पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को खेला जाएगा। भारत औऱ पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।
संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जितेश शर्मा