एक तरफ जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है. बता दें कि रणजी ट्रॉफी भारत का सबसे पॉपुलर घरेलू टूर्नामेंट माना जाता है.
इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलने का भी मौका मिलता है. वहीं रणजी ट्रॉफी 2024 में लीग राउंड खत्म होते ही 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. आगे इस लेख में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अचनाक संन्यास का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया है.
फैज फजल
इस लिस्ट में विदर्भ के पूर्व कप्तान फैज फजल का नाम पहले स्थान पर है. बता दें कि फैज फजल ने अपनी कप्तानी में साल 2021 में विदर्भ की टीम को चैंपियन बनाया था. लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. फैज फजल ने अपने करियर में कुल 9183 रन बनाए हैं. फैज फजल के संन्यास से उनके फैंस उदास हो गए हैं.
मनोज तिवारी
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी का नाम शामिल है. मनोज तिवारी ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया तक का सफर किया है. मनोज ने भारत के लिए कुल 12 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले हैं. हालांकि, अब मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मनोज तिवारी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया है.
सौरभ तिवारी
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सौरभ तिवारी का नाम शामिल. सौरभ तिवारी घरेलू क्रिकेट का जाना माना नाम है. उन्होंने अपने करियर में 8030 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम कुल 22 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. हालांकि, अय़ब सौरभ तिवारी ने भी अपने क्रिकेट करियर को अलविदा बोल दिया है.
वरुण एरॉन
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वरुण एरॉन का नाम शामिल है. वरुण एरॉन ने भी अपने क्रिकेट करियर को अलविदा बोल दिया है. बता दें कि दाए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कुल 66 मुकाबलों में 173 विकेट अपने नाम किया है. वरुण एरॉन के संन्यास से उनके फैंस काफी ज्यादा उदास हो गए हैं.
धवल कुलकर्णी
इस लिस्ट में 5वें और सबसे आखिरी नंबर पर धवल कुलकर्णी का नाम शामिल है. धवल कुलकर्णी ने अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया तक का सफर किया है. हालांकि, बीते दिनों धवल कुलकर्णी ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. धवल कुलकर्णी के संन्यास की ख़बर को सुनने के बाद से उनके फैंस निराश हो गए हैं.