Team India

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम में निरंतर युवा खिलाड़ियों का आगमन हो रहा है। इससे एक बात तो साफ है कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट भविष्य को ध्यान में रखकर टीम बना रही है। हालांकि इस कड़ी में टीम इंडिया (Team India) के कई सारे होनहार खिलाड़ी नजरअंदाज होते जा रहे हैं।

आज हम इस आर्टिकल के जरिए ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसे राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला “दीवार” कहा जा रहा था। आंध्र प्रदेश के इस क्रिकेटर को रवि शास्त्री-विराट कोहली युग में बहुत मौके मिले, हालांकि द्रविड़-रोहित शर्मा के आने के बाद उन्हें टीम से बाहर निकाल दिया गया। तत्कालीन हेड कोच गौतम गंभीर उनकी वापसी करवा सकते हैं। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India में होगी इस होनहार खिलाड़ी की वापसी

Hanuma Vihari

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2018 में डेब्यू करने वाले मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) आज टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में खेला था। इस मैच में उनके बल्ले से 20 और 11 के स्कोर आए थे।

हालांकि पिछला मैच जब उन्होंने खेला था, तब उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली थी। इसके बावजूद रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें अधिक मौके नहीं दिए गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में विहारी ने भारतीय टीम के लिए काफी योगदान दिया था। आने वाले एक साल में टीम इंडिया (Team India) कई सारी टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में गौतम गंभीर हनुमा विहारी को दुबारा टीम में मौका दे सकते हैं।

कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर

भारत की ओर से 16 टेस्ट मैच खेलने वाले हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के नाम इंटरनेशन क्रिकेट में 839 रन दर्ज है। उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। अब तक 124 फर्स्ट क्लास व 97 लिस्ट-ए मैच खेलने वाले इस 30 वर्षीय खिलाड़ी के नाम प्रथम श्रेणी में 9325 रन दर्ज है। इसमें 24 शतक और 49 अर्धशतक शामिल है। लिस्ट-ए में इस खिलाड़ी ने 3506 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने दिखाई अपनी दादागिरी, हमेशा के लिए इन 2 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को कर दिया टीम इंडिया से बाहर