IPL : भारत में अभी हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट समाप्त हुआ है. इस टूर्नामेंट में हमें कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी देखने को मिले जो अगले वर्ष होने वाले आईपीएल ऑक्शन में काफी महंगे दाम में बिकते हुए नज़र आ सकते है.
ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से न सिर्फ भारतीय क्रिकेट समर्थक या दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों की तारीफ़ हासिल की है बल्कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को लग रहा है कि इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन 2024 में काफी अच्छी रकम प्राप्त होगी लेकिन इसी बीच उसी युवा खिलाड़ी ने बयान देते हुए बताया कि वो अगले वर्ष के लिए होने वाले आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते है.
रचिन रवींद्र ने दिया आईपीएल ऑक्शन को लेकर अपना बयान
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के भारतीय मूल के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने हाल ही में ईएसपीएन क्रीक इन्फो से बात आईपीएल ऑक्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि
“चाहे वह शोर हो या जो रिपोर्ट आ रही हो, मुझे लगता है कि जो मेरे लिए इस समय काफी ज्यादा मायने रखता है वो यह है कि अब आगे हमें कौन सी सीरीज खेलनी है.” आईपीएल में अभी काफी समय है और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि मुझे ऑक्शन में चुना जाएगा। जीवन और क्रिकेट में कोई गारंटी नहीं है। “मेरा ध्यान केवल उस पर है जो मेरे सामने है, आप जब प्रेजेंट में होने वाली चीजों के बारे में सोचते है तो ही आप उन क्षणों का आनंद ले पाते हैं। मुझे न्यूजीलैंड के लिए खेलने का जो भी मौका मिलता है, मैं उसका बहुत आभारी हूं।”
वर्ल्ड कप 2023 में किया था कमाल का प्रदर्शन
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ रचिन रवींद्र ने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में खेले 10 मुक़ाबलों में 550 से अधिक रन बनाए थे. रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में न सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि गेंदबाज़ी से भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के दौरान कुछ अहम मौको पर विकेट चटका कर दिए थे. जिसके चलते ही ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 में किए गए शानदार प्रदर्शन का फल हुए आईपीएल ऑक्शन के दौरान देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के सगे भाईयों पर नीलामी में बरसने वाला हैं पैसा, नंबर-2 पर मोहम्मद शमी का भाई