KKR

KKR: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (SRK) के मालिकाना हक वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 17वें  सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में आईपीएल (IPL) टाइटल पर कब्जा जमाया। हालांकि, आईपीएल के 17वें सीजन से पहले उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया था, जिसने द हंड्रेड (The Hundred) में बवाल मचाते हुए तूफानी 66 रनों की पारी खेली है।

KKR ने Tom Banton को किया था बाहर, अब हो रहा होगा पछतावा

Tom Banton
Tom Banton

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था। जबकि 13वें सीजन में टॉम बैंटन को सिर्फ दो मैचों में मौका मिला था और पूरे सीजन में वें बेंच पर बैठे रहे थे। इसके बाद केकेआर ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब  टॉम बैंटन ने इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में ट्रेंट रॉकर्स की ओर से खेलते हुए नार्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 38 गेंदों पर धुंआधार 66 रनों की पारी खेली। टॉम ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके लगाए और एक छक्का जड़ा। उनकी इस पारी को देखने के बाद केकेआर की थिंक टैंक जरुर ही पछता रही होगी।

Advertisment
Advertisment

Tom Banton पर इस सीजन लग सकती है बड़ी बोली

विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन अगर द हंड्रेड के इस सीजन में अपना प्रदर्शन इस तरह से जारी रखते हैं और ऐसी ही कई पारियां खेलते हैं, तो आईपीएल के 18वें सीजन में इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में उनके लिए बड़ी बोली लग सकती है और आईपीएल में उनका प्रदर्शन जारी रहता है, तो इंग्लैंड टीम में उनकी वापसी हो सकती है। टॉम बैंटन ने इंग्लैंड के लिए 6 वनडे मैच और 14 टी मैचों में हिस्सा लिया है।

IPL नहीं, इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलना चाहते हैं Tom Banton

टॉम बैंटन की इच्छा इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट मैच खेलना है। टॉम बैंटन को जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया था, तब टॉम बैंटन ने कहा था कि आईपीएल में बेंच पर बैठने से अच्छा है कि मैं समरसेट के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलूं और मेरी पहली प्राथमिकता इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए रेड बॉल मैच खेलना है। ऐसे में मेरे लिए आईपीएल में बेंच पर बैठने से अच्छा था कि मैं रेड बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेता।

यह भी पढ़ें: अपने ही देश से गद्दारी कर गया ये खिलाड़ी, रातोंरात आयरलैंड से कर लिया टेस्ट डेब्यू, अब अर्धशतक जड़ मचाया कोहराम