इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय खिलाड़ियों का बोल-बाला रहा है और इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। एक ओर जहां युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं जिन्हे फ्रेंचाइजी ने मोटा पैसा दिया है, लेकिन वो अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने में लगातार असफल हुए हैं। इन खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ठग कहकर ट्रोल किया जा रहा है।
ये विदेशी खिलाड़ी हो रहे हैं लगातार फेल
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Greene) को IPL 2024 की नीलामी से पहले RCB की मैनेजमेंट ने ट्रेडिंग विंडो के माध्यम से अपने स्क्वाड में शामिल किया है, इसके पहले ये मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का हिस्सा थे। मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने इन्हें आईपीएल की नीलामी में 17.50 करोड़ रुपए की कीमत पर अपने साथ जोड़ा था और बैंगलुरु की फ्रेंचाइजी भी इन्हें इतने ही रुपए दे रही है।
आईपीएल के इस सत्र में कैमरन ग्रीन का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इन्होंने 3 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान महज 54 रन बनाए हैं तो वहों गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 2 विकेट अपने नाम किये हैं।
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं और IPL 2024 की नीलामी में केकेआर की मैनेजमेंट ने इन्हें 24.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत के साथ अपने दल में जोड़ा था। लेकिन इस सीजन अभी तक इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और इन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली है।
इस सत्र खेले गए 2 मैचों की 2 पारियों इन्होंने गेंदबाजी के दौरान 12 से ऊपर की इकॉनमी से रन लूटते हुए 100 रन दिए हैं और इन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली है।
डेरील मिचेल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर डेरील मिचेल के पीछे आईपीएल नीलामी में कई टीमें आई थी और आखिरकार सफलता CSK की टीम को मिली। डेरील मिचेल को CSK की मैनेजमेंट ने 14 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था और टीम को इनसे प्रदर्शन की बहुत अधिक उम्मीदें थी। मगर अब ये अपनी टीम की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक डेरील मिचेल ने 3 मैचों में बल्लेबाजी के दौरान 80 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्हें एक सफलता भी मिली है।
इसे भी पढ़ें – अब बुढ़ा हो चूका धोनी का पाला शेर, फ्री फंड के ऐंठ रहा 16 करोड़, हर बार कटा रहा माही और CSK की नाक