Mumbai Indians
Mumbai Indians

Mumbai Indians: IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है और अब दो टीमों का भविष्य निर्धारित हो चुका है। एक ओर जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ़ के लिए लगभग क्वालिफ़ाई कर चुकी है तो वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) भी लगभग प्लेऑफ़ की रेस से बाहर मानी जा रही है।

पिछले कुछ समय से यह खबर सोशल मीडिया पर चल रही है कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगरए दोनों खिलाड़ी आगामी मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए प्रदर्शन कर दें तो अंक तालिका में कुछ सुधार हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

बेअसर साबित हो रहे हैं रोहित शर्मा

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीतना नहीं चाहते मुंबई इंडियंस के ये 2 खिलाड़ी, जबरदस्ती किया अपने कप्तान को बर्बाद 1

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सबसे सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीजन के शुरुआत में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था और इस बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, अगर ये इसी अंदाज में बल्लेबाजी किए तो टीम बेहतरीन पोजीशन पर पहुँच सकती है। लेकिन महज कुछ ही मैचों के बाद इनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इस सत्र में रोहित शर्मा के बल्ले से 11 मैचों की 11 पारियों में 32.6 की औसत से 326 रन निकले हैं और इस दौरान इनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली थी।

ईशान किशन भी कर रहे हैं निराश

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस सत्र में पूरी तरह से एक्सपोज हुए हैं और उनके बल्ले से बॉल कनेक्ट नहीं हो पा रही है। ईशान किशन की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप करने का समय भी अब आ चुका है। इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन ने 11 मैचों में 23.36 की औसत से 257 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है।

कुछ इस प्रकार है Mumbai Indians का प्रदर्शन

अगर बात करें IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रदर्शन की तो इस टीम का प्रदर्श बहुत ही औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, आईपीएल के इस सत्र में बाहर होने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस ही हो सकती है। मुंबई इंडियंस ने इस सत्र में खेले गए 11 मैचों में 3 जीत हासिल की है और 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – SRH में 3 तो मुंबई इंडियंस में हुए 4 बड़े बदलाव, सम्मान की लड़ाई के लिए हार्दिक पांड्या ने बनाई तगड़ी प्लेइंग इलेवन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...