MS Dhoni: देश की प्रमुख राज्य फ्रेंचाइजी लीगों में से एक, तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) की नीलामी अपने नौवें सीज़न के लिए फिर से वापस आ गई है, जिसमें राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की इस साल की मेगा ऑक्शन में बोली लगाई जा रही है। मेगा ऑक्शन में विजय शंकर को चार बार के चैंपियन चेपॉक सुपर गिलीज़ ने 18 लाख रुपये में खरीदा।
इस टीम का हिस्सा बने विजय शंकर
विजय शंकर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जिसका काफी फायदा चेपॉक सुपर गिलीज़ को आगामी सीजन में मिल सकता है। इससे पहले विजय शंकर आईड्रीम तिरुप्पुर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उन्हें रिलीज कर दिया गया जिसमें बाद वो मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने।
Beware Its Vijay Shankar..! That’s All Rounder To Rock The Field.#CSG #Supergillies #Chepauksupergillies #PattaiyaKelappu #TNPLAuction #NammaOoruNammaGethu #TNPL2025 #TNCA pic.twitter.com/53FGVVjqo9
— Thanthi TV (@ThanthiTV) February 15, 2025
कौन हैं विजय शंकर?
विजय शंकर का जन्म 26 जनवरी 1991 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने अपनी क्रिकेट की शुरुआत तमिलनाडु से की थी। वह 2012 में तमिलनाडु रणजी टीम में शामिल हुए। उन्होंने 2014 में भारत ए टीम के लिए भी खेला। विजय शंकर ने 2019 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। उन्होंने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला।
क्या है विजय शंकर की खासियत?
विजय शंकर दाएं हाथ के मीडियम तेज गेंदबाज हैं और सीधे हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। विजय लंबे लंबे छक्के लगाने में भी माहिर हैं। विजय शंकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 72 मैच खेले हैं। साल 2024 में उन्होंने 7 आईपीएल मैच खेले थे। वहीं 2023 और 2022 में उन्होंने क्रमश: 14 और 4 मैच खेले थे। वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 12 वनडे मैच खेले हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 31.85 का रहा है। टी-20 की बात की जाए तो विजय ने 9 T20I मैच खेले हैं।
सीएसके में 1.20 करोड़ में हुए थे शामिल
पिछले साल विजय शंकर को सीएसके की टीम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का रिप्लेसमेंट समझा जा रहा था। जिन्हें चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में 1.20 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। शंकर को 3D प्लेयर के तौर पर जाना जाता । बता दें कि जो बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग में माहिर होता हैं, उसे 3D प्लेयर कहा जाता है।