Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट की अगली नज़र साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया श्रीलंका दौरे से अपनी तैयारी शुरू कर देगी.

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के अगले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के विनिंग स्क्वाड में शामिल इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका ही नहीं देना चाहते है.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका

Champions Trophy 2025

टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुक़ाबले में गुयाना के मुश्किल पिच पर सूर्यकुमार यादव ने कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाते हुए 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.

वहीं फाइनल मुक़ाबले के अंतिम ओवर में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का बेहतरीन कैच लपका था. लेकिन उसके बावजूद अब ऐसा माना जा रहा है कि 33 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

वनडे फॉर्मेट में बेहद ही ख़राब है सूर्यकुमार यादव के आंकड़े

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने वनडे फॉर्मेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर की थी. सूर्यकुमार यादव ने वनडे फॉर्मेट में अब तक टीम इंडिया के लिए 37 मुक़ाबले खेले है. इन 37 मुक़ाबलों में सूर्यकुमार यादव ने महज 25.76 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 773 रन बनाए है. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले 7 मुक़ाबलों में 17.66 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज 106 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

गौतम- रोहित नहीं देंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका

टीम इंडिया (Team India) के अगले हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में खेलने का मौका देते है और इस सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी साधारण रहता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शायद ही कप्तान और कोच सूर्यकुमार यादव को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका दे.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस से रिलीज होना हुआ पक्का, पंजाब किंग्स के बनेंगे नए कैप्टन, प्रीति जिंटा इतने करोड़ देने को तैयार