Babar Azam: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान टीम का ऐलान बीते महीने ही कर दिया था और उस टीम में कई स्टार खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।
जबकि कई नामचिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है और उन्हीं में से एक खिलाड़ी ने इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाते हुए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और सिलेक्टर्स को आड़े हाथों लिया है।
इस खिलाड़ी ने मचाया इंग्लैंड में कोहराम
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हसन अली (Hasan Ali) हैं, जिन्हें बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है। चूंकि पाक बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उन्होंने इसका बदला इंग्लैंड में T20 ब्लास्ट में अपने प्रदर्शन से लिया है।
हसन अली ने टी20 ब्लास्ट में दिखाया जलवा
बता दें कि पाकिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर हसन अली इस समय इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में अपनी टीम बर्मिंघम बियर्स की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने अपने पहले मुकाबले में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है। डरहम के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 3.1 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए थे, जिसकी बदौलत सामने वाली टीम महज 101 रनों पर ढेर हो गई और बर्मिंघम बियर्स ने 23 गेंद शेष रहते 6 विकटों से मुकाबला जीत लिया।
इस मैच में दमदार प्रदर्शन की वजह से हसन अली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। उन्होंने अपने इस दमदार प्रदर्शन से सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं पाकिस्तान ने उन्हें टीम से निकालकर गलती तो नहीं कर दी। हालांकि अब यह तो देखने वाली बात होगी कि इस टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को उनकी कमी खलेगी या नहीं।
इस दिन पाकिस्तान टीम खेलेगी अपना पहला मैच
मालूम हो की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को करेगी। यह मुकाबला अमेरिकी टीम के साथ खेला जाएगा, जोकी ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होगा।